W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

iQOO 13 : शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ दिसंबर में होगा लॉन्च

07:29 AM Oct 10, 2024 IST | Saumya Singh
iqoo 13   शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ दिसंबर में होगा लॉन्च
Advertisement

iQOO 13 : iQOO, वीवो का सब-ब्रांड, अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 9 दिसंबर को OriginOS 5 का लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें iQOO 13 के डिजाइन की झलक भी देखने को मिलेगी।

जानें, फोन की खासियत

iQOO 13 में एक बॉक्सी चेसिस और राउंडेड एज के साथ फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन का फ्रेम मेटल से बना होगा, जो इसे मजबूती और ड्यूरेबिलिटी प्रदान करेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का 2K BOE डिस्प्ले होगा, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon चिपसेट देखने को मिलेगा, जो संभवतः Snapdragon 8 Elite होगा। फोन में VC कूलिंग सिस्टम और सिंगल लेयर मदरबोर्ड की सुविधा भी मिलेगी। iQOO 13 IP64 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

Ini Bocoran Spesifikasi iQOO 13! • Jagat Gadget

iQOO 13 में 16GB तक की RAM और 6,150mAh की बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस बैटरी के जरिए यूजर्स को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के फोन का उपयोग करने का अनुभव मिलेगा। कैमरे की बात करें तो iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX921 लेंस होगा, साथ में 50MP Samsung ISOCELL JN1 का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP Sony IMX826 टेलीफोटो लेंस भी शामिल होगा।

iQOO 13 May Arrive in December 2024: Check Leaked Features, Specifications,  Price, and Other Details

iQOO 13 को ब्लू, रेड और सिल्वर रंगों में पेश किया जाएगा। दाएं कॉर्नर पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होने की संभावना है। बता दें कि, iQOO 13 की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आने के साथ, कंपनी इसके प्रमोशन में तेजी लाती जा रही है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है, 9 दिसंबर को होने वाले इवेंट में और अधिक जानकारी का खुलासा होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×