Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

iQOO 15 vs Flagship Rivals: Realme GT 8 Pro 5G को टक्कर देने आया Performance Beast!

05:08 PM Nov 13, 2025 IST | Amit Kumar
iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G (credit S-M)

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: देश में आने वाले कुछ दिनों में iQOO 15 5G और Realme GT 8 Pro 5G जैसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। दोनों में ही नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ बेहतरीन कैमरा, बड़ी बैटरी और एडवांस कूलिंग सिस्टम मिलेगा। अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा, तो चलिए जानते हैं इनके फीचर्स और अंतर।

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G: Features and Specifications

Design

iQOO 15 में आपको कर्व्ड एज और स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल वाला डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे और LED फ्लैश हैं। इसका रियर पैनल फ्लेम पैटर्न वाला है, जो फोन को यूनिक लुक देता है।

वहीं, Realme GT 8 Pro में एक खास स्वैपेबल कैमरा मॉड्यूल मिलेगा यानी यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कैमरे का डिजाइन (सर्कल या रेक्टेंगुलर) बदल सकता है। इसका मैट मेटल फ्रेम इसे प्रीमियम और क्लासिक फिनिश देता है।

Advertisement

Display

iQOO 15 में 6.85 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। दूसरी तरफ, Realme GT 8 Pro में थोड़ा छोटा 6.79 इंच 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इसमें 7000 निट्स तक की जबरदस्त ब्राइटनेस होगी।यानि iQOO में बड़ी स्क्रीन है, जबकि Realme में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले।

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G (credit S-M)

Camera Performance

दोनों फोन्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। फर्क टेलीफोटो लेंस में है, iQOO 15 में 50MP टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है, जबकि Realme GT 8 Pro में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा।

Realme ने Rioch कंपनी के साथ मिलकर कैमरा को और बेहतर बनाया है। साथ ही, इसका स्वैपेबल कैमरा डिजाइन भी एक नया फीचर है। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो Realme GT 8 Pro का कैमरा ज्यादा एडवांस्ड साबित होगा।

iQOO 15 vs Realme GT 8 Pro 5G (credit S-M)

Processor and performance

दोनों स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है। iQOO 15 में कंपनी का खुद का Q3 Supercomputing Chip भी होगा, जो गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़ाएगा। वहीं Realme GT 8 Pro में HyperVision AI Chip दिया गया है, जो AI और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा। कूलिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO में 8000mm² और Realme में 7000mm² का वेपर कूलिंग चेंबर है। इसलिए लंबी गेमिंग सेशन्स के लिए iQOO 15 थोड़ा बेहतर रहेगा।

Battery and Charging

दोनों फोन्स में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। चार्जिंग स्पीड में फर्क है, Realme GT 8 Pro में 120W फास्ट चार्जिंग, जबकि iQOO 15 में 100W चार्जिंग मिलेगी। यानि Realme चार्जिंग के मामले में आगे है।

Software

दोनों डिवाइस Android 16 पर आधारित हैं। iQOO 15 में OriginOS 6, जबकि Realme GT 8 Pro में realme UI 7.0 देखने को मिलेगा।

Price in India: Launch Date and Price

लीक्स के अनुसार, दोनों की शुरुआती कीमत लगभग ₹59,999 हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘7000mAh बैटरी, शानदार Display और Best Gaming Features…’, 6 किस्तों में आसानी से घर लाएं ये स्मार्टफोन, ₹1,000 में करे प्री बुकिंग

Advertisement
Next Article