IQOO ने लॉन्च किया Z9 टर्बो स्मार्टफोन, मिलेगी 6400 MAH की बड़ी बैटरी
IQOO Z9 टर्बो स्मार्टफोन में मिलेगी पावरफुल 6400 MAH बैटरी
चीन की कंपनी IQOO ने अपनी z सीरीज में एक और पावरफुल स्मार्टफोन को शामिल कर दिया है। कंपनी ने ज़ेड9 टर्बो Endurance Edition स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है लेकिन ये स्मार्टफोन सिर्फ अभी चीन में ही पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स के साथ पावरफुल 6,400mAh की बैटरी दी गई है। जो 80वॉट के चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है साथ ही फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग का कैमरा दिया गया है।
ज़ेड 9 टर्बो स्मार्टफोन की डिस्पले और प्रोसेसर
कंपनी ने स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ डिस्पले दी गई है ये डिस्पले OLED, TSAL की सी8 पैनल पर आधारित है। जो 120 हर्ट्ज़ से 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में 4NM क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.0Ghz की क्षमता के साथ रन करता है।
स्मार्टफोन में कैमरा और स्टोरेज
ज़ेड 9 टर्बो अभी सिर्फ चीन के बाजार में पेश किया गया है। वहां ये स्मार्टफोन 12 GB रैम और 16 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है और स्टोरेज 256 GB तथा 512 GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 50 MP का Sony LYT 600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक पर काम करता है। इसके साथ ही अलट्रावाईड कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9 सेंसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में दमदार बैटरी
iQOO Z9 Turbo Endurance Edition की सबसे खास बात इस फोन की बड़ी दमदार बैटरी है। इसमें 6,400 MAH की बैटरी दी गई है साथ ही इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। जो जल्द ही स्मार्टफोन को चार्ज कर देगा।