W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ira Khan ने Nupur Shikhare से की सगाई, आमिर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं रूमर्ड GF फातिमा सना शेख

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने आधिकारिक तौर पर अपने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई कर ली। इरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

11:48 AM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने आधिकारिक तौर पर अपने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई कर ली। इरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ira khan ने nupur shikhare से की सगाई  आमिर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं रूमर्ड gf फातिमा सना शेख
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने फाइनली अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। इरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें और
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इरा और नुपुर की सगाई में उनके
परिवार के करीबी रिश्तेदारों शामिल हुए थे। इनके अलावा कई बी-टाउन सेलेब्स भी
शिरकत करने पहुंचे थे।

Aamir Khan's Niece Slams 'Hate Campaign' Against Laal Singh Chaddha;  Daughter Ira Khan Posts Video

इरा और नुपुर शिखरे पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे है और कपल की
रोमांटिक तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल भी होती रहती है। वहीं कपल ने अपने
रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। इरा की सगाई में उनके कजिन और एक्टर इमरान खान,
आमिर खान, किरण राव, फातिमा सना शेख,
मंसूर खान आदि शामिल हुए थे।

Ira Khan and Nupur Shikhare get engaged in front of family and friends

अपने इस खास दिन पर आमिर की लाडली ने सुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन
पहनासुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थी।
वहीं नुपुर ब्लैक टस्कीडो में काफी हैडसम लग रहे थे। वहीं अपनी बेटी की सगाई के
मौके पर आमिर खान ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने जरीदार व्हाइट कुर्ता पहना
था। जिसमें वो ग्रे लुक में नजर आए।

इरा और नुपुर की इस इंटीमेट सगाई सेरेमनी में आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
और इरा की खास दोस्त एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी पहुंची थी। फातिमा भी ऑल व्हाइट
आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। आमिर और फातिमा के आउटफिट्स के कलर मैचिंग
थे जिसकी वजह से लोग एक बार फिर उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिल गया है।

बता दें कि नुपुर शिखरे कई स्टारकिड के जिम ट्रेनर रहे हैं और वह आमिर खान को
भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर और इरा की लव स्टोरी साल2020 में शुरू हुई थी। लॉकडाउन के दिनों में दोनों नजदीक आए।
दोनों ने वेलेंटाइन वीक में अपने रिश्ता के ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था।
इसके बाद सितंबर2022 में नुपुर ने
अपने एक कॉम्पिटिशन के बाद आयरा को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए
थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×