Ira Khan ने Nupur Shikhare से की सगाई, आमिर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं रूमर्ड GF फातिमा सना शेख
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने आधिकारिक तौर पर अपने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई कर ली। इरा खान और नुपुर शिखरे की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने फाइनली अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। इरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें और
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इरा और नुपुर की सगाई में उनके
परिवार के करीबी रिश्तेदारों शामिल हुए थे। इनके अलावा कई बी-टाउन सेलेब्स भी
शिरकत करने पहुंचे थे।
इरा और नुपुर शिखरे पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे है और कपल की
रोमांटिक तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल भी होती रहती है। वहीं कपल ने अपने
रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। इरा की सगाई में उनके कजिन और एक्टर इमरान खान,
आमिर खान, किरण राव, फातिमा सना शेख,
मंसूर खान आदि शामिल हुए थे।
अपने इस खास दिन पर आमिर की लाडली ने सुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन
पहनासुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थी।
वहीं नुपुर ब्लैक टस्कीडो में काफी हैडसम लग रहे थे। वहीं अपनी बेटी की सगाई के
मौके पर आमिर खान ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने जरीदार व्हाइट कुर्ता पहना
था। जिसमें वो ग्रे लुक में नजर आए।
इरा और नुपुर की इस इंटीमेट सगाई सेरेमनी में आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
और इरा की खास दोस्त एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी पहुंची थी। फातिमा भी ऑल व्हाइट
आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। आमिर और फातिमा के आउटफिट्स के कलर मैचिंग
थे जिसकी वजह से लोग एक बार फिर उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिल गया है।
बता दें कि नुपुर शिखरे कई स्टारकिड के जिम ट्रेनर रहे हैं और वह आमिर खान को
भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर और इरा की लव स्टोरी साल2020 में शुरू हुई थी। लॉकडाउन के दिनों में दोनों नजदीक आए।
दोनों ने वेलेंटाइन वीक में अपने रिश्ता के ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था।
इसके बाद सितंबर2022 में नुपुर ने
अपने एक कॉम्पिटिशन के बाद आयरा को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए
थे।