For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घोड़े या गाड़ी पर नहीं बल्कि जॉगिंग करके आए Ira Khan के दूल्हे राजा Nupur Shikhare

01:53 PM Jan 04, 2024 IST | Kajal Jha
घोड़े या गाड़ी पर नहीं बल्कि जॉगिंग करके आए ira khan के दूल्हे राजा nupur shikhare

Ira Khan,Nupur Shikhare Wedding  : बारात जब दरवाज़े पर आई उसके बाद नूपुर बाहर ढोल पर नाचते हुए नज़र आए।आपको बता दें, नुपुर और इरा की मुलाकात COVID-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी जब नुपुर आमिर खान को ट्रेनिंग दे रहे थे और इरा अपने पिता के साथ रह रही थी।पिछले साल नवंबर में दोनों ने सगाई की पार्टी भी रखी थी।

 

Advertisement

अपनी शादी से एक दिन पहले, मंगलवार की रात, नुपुर शिखरे ने इरा के साथ कुछ तसवीरें शेयर की थी और इंस्टाग्राम पर लिखा, "आपके मंगेतर होने का एक आखिरी दिन @khanira। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।" इसके जवाब में इरा खान ने दिल और गले लगाने वाली इमोजी पोस्ट कीं। आखिरी दो तस्वीरों में जोड़े को खाना खाते हुए देखा जा सकता है।

 

Ira Khan,Nupur Shikhare Wedding : हेल्दी अंदाज में पहुंची इरा खान की बारात। पारंपरिक 'घोड़ी' पर भव्य प्रवेश करने के बजाय, होने वाले दूल्हे नूपुर शिखरे, जो एक फिटनेस ट्रेनर हैं, ने मुंबई के सांता क्रूज़ से बांद्रा में वेडिंग वेन्यू तक जॉगिंग की। कई वीडियो ऑनलाइन शेयर हुए जिनमें नूपुर और उनके फ्रेंड्स वेडिंग वेन्यू तक जॉगिंग करते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने के लिए लड़कों ने लगभग 8 किमी तक दौड़ लगाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

साथ ही,कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि 8 जनवरी को उदयपुर में आइरा खान और नूपुर की एक ग्रैंड वेडिंग इवेंट रखी जाने वाली है। यह कपल अपने परिवार के साथ जल्द ही उदयपुर जाएगा।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Advertisement
×