For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, बढ़ते टकराव के बीच NSC की आपात बैठक

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ईरान-इजरायल संघर्ष पर चिंता व्यक्त

01:14 AM Jun 14, 2025 IST | IANS

संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ईरान-इजरायल संघर्ष पर चिंता व्यक्त

ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें  बढ़ते टकराव के बीच nsc की आपात बैठक

ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागकर अपनी न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमले का बदला लिया, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने इस टकराव को गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है। अमेरिका वार्ता के जरिए शांति की कोशिश कर रहा है, जबकि इजरायल के हमले ने कूटनीतिक प्रयासों को बाधित कर दिया है।

ईरान ने अपनी न्यूक्लियर फैसिलिटी और नेताओं पर हमले का बदला लेते हुए इजरायल पर मिसाइलों की बरसात कर दी है। सुरक्षा परिषद ने इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के शीर्ष अधिकारी को चेतावनी दी है कि न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हमलों के ‘गंभीर परिणाम’ हो सकते हैं। ‘आईएईए’ के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा, “न्यूक्लियर फैसिलिटी की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कोई भी सैन्य कार्रवाई ईरान, क्षेत्र और उससे बाहर के लोगों के लिए गंभीर परिणाम पैदा कर सकती है। आईएईए की जनरल काउंसिल ने कहा है कि न्यूक्लियर फैसिलिटी पर सैन्य हमले यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं।

ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें

संयुक्त राष्ट्र की अंडर सेक्रेटरी जनरल रोजमेरी डिकार्लो ने ईरान के अनुरोध पर बुलाई गई काउंसिल की आपातकालीन बैठक में कहा, “हमें हर कीमत पर बढ़ते संघर्ष से बचना चाहिए, जिसके वैश्विक परिणाम बहुत घातक होंगे। रोजमेरी डिकार्लो ने कहा कि रविवार को ओमान में वाशिंगटन और तेहरान के बीच वार्ता फिर से शुरू होने के साथ ही ‘महत्वपूर्ण कूटनीतिक घटनाक्रम’ के चलते इजरायल ने ईरान पर हमला किया। ईरान ने इस वार्ता से खुद को अलग कर लिया है। डिकार्लो ने कहा, “ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम की शांतिपूर्ण प्रकृति को सुनिश्चित करने के लिए वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण समाधान सबसे अच्छा विचार है।”

अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मैककॉय पिट ने बताया कि अमेरिका अभी भी बातचीत को तैयार है। उन्होंने कहा, “हम शांति चाहते हैं। जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- हिंसा खत्म होनी चाहिए और ईरान को एक समझौता करना चाहिए, ताकि ‘कोई और मौत, कोई और विनाश न हो।’ संयुक्त राज्य अमेरिका एक राजनयिक समाधान की तलाश जारी रखेगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि ईरान कभी भी न्यूक्लियर वैपन हासिल न करे, या मिडल ईस्ट में स्थिरता के लिए खतरा पैदा न करे। इस समय ईरान के नेतृत्व के लिए बातचीत करना बुद्धिमानी होगी।”

इजरायल ने किया ईरान पर हमला, टॉप सैन्य कमांडर मारने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने के बदले में ईरान के न्यूक्लियर बम के लिए सामग्री का उत्पादन करने के कार्यक्रम को रोकने हेतु एक अंतरराष्ट्रीय समझौते से खुद को अलग कर लिया था। हालांकि, हाल ही में उन्होंने तेहरान के साथ एक नया समझौता करने की कोशिश की और अब उन प्रयासों को इजरायल के ईरान पर किए गए हमले ने रोक दिया है। ईरान के स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद इरावानी ने कहा है कि इजरायल के हमले का उद्देश्य ‘कूटनीति को खत्म करना, वार्ता को विफल करना और क्षेत्र को व्यापक संघर्ष में घसीटना’ था। इसके साथ ही उन्होंने वाशिंगटन पर इजरायली हमले में मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×