Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ईरान के विदेश मंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात

भारत के आधिकारिक दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

12:00 AM Jun 09, 2022 IST | Shera Rajput

भारत के आधिकारिक दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

भारत के आधिकारिक दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
Advertisement
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी और दोनों नेताओं की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया।
ईरान के विदेश मंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर 
अब्दुल्लाहियन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के इरादे से तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हुए हैं।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन का स्वागत कर बहुत खुशी हुई। हमने भारत तथा ईरान के बीच सदियों पुराने सभ्यतागत संबंधों को और आगे ले जाने के बारे में उपयोगी बातचीत की। हमारे संबंधों ने दोनों देशों को आपसी लाभ पहुंचाया है और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा एवं समृद्धि को बल मिला है।’’
दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग पहलों पर बातचीत की
पीएमओ के मुताबिक अब्दुल्लाहियन का स्वागत करते हुए मोदी ने भारत और ईरान के बीच लंबे समय से चले आ रहे सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को याद किया। पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और ईरान के बीच जारी द्विपक्षीय सहयोग पहलों पर बातचीत की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को कोरोना काल के बाद आदान-प्रदान में तेजी लाने के लिए काम करना चाहिए।
मोदी ने रईसी से जल्द मिलने की इच्छा जताई
प्रधानमंत्री ने अब्दुल्लाहियन से कहा कि वह ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को उनकी ओर से शुभकामनाएं दें। मोदी ने रईसी से जल्द मिलने की इच्छा भी जताई।
अब्दुल्लाहियन ने इससे पहले अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, यूक्रेन एवं अन्य क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने करोबार, स्वास्थ्य, लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
हमने करोबार, संपर्क, स्वास्थ्य, लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की – जयशंकर
ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई है, जब भारतीय जनता पार्टी के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।
बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन के साथ विविध विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। हमने करोबार, संपर्क, स्वास्थ्य, लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।’’
जयशंकर ने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) सहित क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
दोनों पक्षों ने सिविल एवं वाणिज्यिक मामलों में साझा कानूनी सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
जयशंकर ने मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दुल्लाहियन का स्वागत। आज हमारी चर्चा में हमारे करीबी एवं मित्रतापूर्ण संबंध प्रदर्शित होंगे।’’
अब्दुल्लाहियन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की।
खाड़ी क्षेत्र में ईरान एक प्रमुख देश है। दोनों देश दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य एशिया में संयुक्त रूप से संपर्क बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।
 
Advertisement
Next Article