अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी वाले इराकी हवाई अड्डे को रॉकेटों से निशाना बनाया गया
बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया।
09:01 PM Jan 14, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
बगदाद के उत्तर में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की मौजूदगी वाले एक इराकी हवाई अड्डे को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया।
Advertisement
इराकी सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
उन प्रतिष्ठानों पर यह ताजा हमला है जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
Advertisement
इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित शिविर पर कितने रॉकेट दागे गये है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Join Channel