W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IRCTC के इस शानदार प्लान ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए आसान, मात्र ₹7000 में होटल-खाना और ट्रेन सबकुछ

12:58 PM Dec 07, 2025 IST | Kajal Yadav
irctc के इस शानदार प्लान ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए आसान  मात्र ₹7000 में होटल खाना और ट्रेन सबकुछ
IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package

IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package: अगर आप इस बार वैष्णो देवी की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। जिससे आप अपने सफर को और भी मजेदार बना सकते हैं। आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शानदार टूर पैकेज निकाले हैं। इस पैकेज की शुरुआती कीमत सिर्फ रु9,645 प्रति व्यक्ति रखी गई है। लेकिन ये ऑफर भी आपको तब मिलेगा, जब आप तीन लोग टूर पर जा रहे हैं। इसमें ट्रेन टिकट, होटल में ठहरने की व्यवस्था और खाना सब कुछ शामिल है। इस यात्रा में आप तीन दिन और दो रातों के सफर का मजा ले सकते हैं।

Advertisement

IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package:क्या है पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को ‘Mata Vaishnodevi Ex Delhi (WEEK-END) (NDR01)’ के नाम से शुरू किया है। यह एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसकी यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। इस पैकेज में यात्रियों को 2 रात और 3 दिन तक वैष्णो देवी के दर्शन और आसपास घूमने का मौका मिलेगा। इस यात्रा की आखिरी बुकिंग की तारीख 31 दिसंबर रखी गई है। यह पैकेज श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक और किफायती साबित होगा।

Advertisement

IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package
IRCTC Mata Vaishno Devi Trip Package (Source: social media)

कितना है बुकिंग चार्ज

  • इस पैकेज में यात्रियों को 3AC या 2AC कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • अगर खर्च की बात करें, तो कंफर्ट क्लास (3AC) में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति किराया 9,645 रूपये होगा, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 11,235रु प्रति व्यक्ति देना होगा। वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 15,045रु तय किया गया है।
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ 8,695रु और बिना बेड 7,170रु शुल्क रखा गया है। यह पैकेज परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का मजा लेने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Vaishno Devi Tour Package: पूरी यात्रा में क्या है

Vaishno Devi Tour Package
Vaishno Devi Tour Package (Source: social media)
  1. पहला दिन: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:40 बजे ट्रेन नंबर 12425 (राजधानी एक्सप्रेस – 3AC/2AC) द्वारा यात्रा की शुरुआत होगी। पूरी रात ट्रेन में सफर रहेगा।
  2. दूसरा दिन: सुबह 5:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद नॉन-एसी वाहन से कटरा के लिए प्रस्थान होगा। रास्ते में सरस्वती धाम पर रुककर यात्रा पर्ची ली जाएगी। होटल में चेक-इन के बाद नाश्ता किया जाएगा और फिर बाणगंगा तक छोड़ा जाएगा। माता वैष्णो देवी के दरबार के दर्शन के बाद देर शाम होटल में जाकर डिनर और आराम किया जाएगा।
  3. तीसरा दिन: नाश्ते के बाद सुबह के समय आप आराम कर सकते हैं। फिर दोपहर 12 बजे होटल से चेक-आउट कर लंच के बाद दोपहर 2:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए निकल जाएंगे। रास्ते में कंड कंदोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बागे बहू गार्डन की सैर कराई जाएगी। शाम 6:30 बजे जम्मू स्टेशन पहुंचकर रात 9:25 बजे जम्मू राजधानी (ट्रेन नंबर 12426) से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
  4. चौथा दिन: सुबह 5:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आपकी यात्रा समाप्त हो जाएगी।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं, इसके अलावा आईआरसीटीसी ऑफिस के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं।

Advertisement

Also Read: भारत के 5 सबसे लंबे Route, जो खूबसूरत वादियों के साथ आपके सफर को बनाएंगे मजेदार

Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
Advertisement
×