देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
IRCTC Train: IRCTC ने एक ट्रैवल टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको गुजरात के कई सुंदर स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। ये पैकेज 9 दिन और 8 रात का है। अगर आप भी इसके लिए इंट्रस्टेड हैं,तो यहां जानें पूरी जानकारी।
Highlights
गर्मियां आने में अब कुछ ही समय शेष है। गर्मिया आते ही कई लोग वेकेशन मनाने चले जाते हैं। यदि आप भी गर्मी में कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत खुश कर देने वाली है। IRCTC ने एक ट्रैवल टूर पैकेज GARVI GUJARAT (CDBG13) लॉन्च किया है, जिसमें आपको गुजरात के कई सुंदर स्थानों की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। लेकिन आप जल्द से जल्द पैकेज को बुक करके आनंद ले सकते हैं।
इस IRCTC के एयर टूर पैकेज का नाम 'GARVI GUJARAT (CDBG13) है। इस पैकेज की अवधि 9 दिन और 8 रात की है। यह टूर पैकेज इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 अप्रैल 2024 से होने वाली है। यह एक स्पेशल ट्रेन है। आप दिल्ली,गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर से यात्रा शुरू कर सकते हैं। बुकिंग के हिसाब से स्टेशन का चयन आप कर सकते हैं। खास बात यह है कि यात्रा करते वक्त आपको खाने-पीने की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। IRCTC की तरफ से खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम होगा। साथ ही आपको मार्गदर्शन और य़ात्रा का बीमा भी मिलेगा।