Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इरेडा ने विश्वबैंक के साथ किया ऋण समझौता

NULL

03:47 PM Nov 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) ने कुल 10 करोड़ डालर के ऋण के लिये विश्वबैंक के साथ समझौता किया है। अक्षय ऊर्जा से जुड़े परियोजनाएं लगाने के लिये वित्तीय सहायता देने वाली इरेडा, विश्व बैंक तथा वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग ने समझौते पर कल हस्ताक्षर किये।

मिनी रत्न कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि समझौते के तहत 7.5 करोड़ डालर कर्ज, 2.3 करोड़ डालर स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष तथा 20 लाख डालर स्वच्छ प्रौद्योगिकी अनुदान कोष के रूप में होगा। कंपनी को यह कर्ज देश में सौर पार्क परियोजनाओं के लिये बुनियादी ढांचा हेतु कर्ज में समर्थन उपलब्ध कराने के इरादे से दिया गया है। ऋण समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे, इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के एस पोपली तथा विश्वबैंक की तरफ से देश में कार्यवाहक क्षेत्रीय निदेशक एच ए एब्दोकाहिन ने हस्ताक्षर किये।

विश्वबैंक की इस मदद से साझा बुनियादी ढांचा के लिये दीर्घकालीन कोष उपलब्ध हो सकेगा जिससे परियोजना की लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा कुल मिलाकर बिजली उत्पादन लागत में कमी आएगी। इससे सौर पार्क के जरिये 20,000 मेगावाट के विकास लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 2022 तक 1,75,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें सौर ऊर्जा के जरिये 1,00,000 मेगावाट क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य है।

Advertisement
Advertisement
Next Article