Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीम से बाहर करने पर भड़के इरफान

NULL

09:45 PM Nov 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने की उम्मीद कर रहे इरफान पठान ने बडौदा की रणजी ट्राफी टीम की कप्तानी और फिर घरेलू टीम से ही बाहर किये जाने पर टीम प्रशासकों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है। रणजी ट्राफी के दो राउंड समाप्त होने के बाद इरफान को न सिर्फ बडौदा क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है बल्कि उन्हें तीसरे राउंड के मैच के लिये त्रिपुरा के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम से भी बाहर कर दिया गया है।

बडौदा की टीम ग्रुप सी में शामिल है और उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह फिलहाल ग्रुप में आखिरी पायदान पर है। बुधवार से शुरू हुये तीसरे दौर के मैच के लिये बडौदा की कप्तानी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को सौंपी गयी है। हालांकि टीम के सीनियर खिलाड़ी इरफान का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन खास नहीं रहा है और उन्होंने केवल दो विकेट ही निकाले हैं। बडौदा के सीनियर और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ इरफान ने इस निर्णय पर अपना गुस्सा सार्वजनिक तौर पर जाहिर किया है।

उन्होंने टि्वटर पर लिखा कि जो लोग अपने बॉस के सामने हां नहीं करते और उन्हें सुबह गुड मॉर्निंग नहीं कहते उनके बॉस उनके खिलाफ जाते हैं। लेकिन आप अपना करते रहिये। इरफान भले ही राष्ट्रीय टीम से लंबे अर्से से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनके समर्थकों ने घरेलू टीम से उन्हें हटाने पर नाराजगी जताते हुये क्रिकेटर का भरपूर समर्थन किया है। गौरतलब है कि इरफान ने भारतीय टीम की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जबकि अपना आखिरी वनडे 2012 में खेला था।

Advertisement
Advertisement
Next Article