इरफान पठान ने पत्नी संग हिजाब से ढके चेहरे वाली तस्वीर की शेयर, यूजर्स ने बुरी तरह किया ट्रोल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस बार वह अपनी गेंदबाजी और कमेंट्री की बजाए पत्नी सफा को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
08:21 AM Aug 19, 2019 IST | Desk Team
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस बार वह अपनी गेंदबाजी और कमेंट्री की बजाए पत्नी सफा को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल लोगों ने एक बार फिर से सफा को लेकर इरफान को ट्रोल कर दिया है।
Advertisement
इरफान ने हाल ही में पत्नी सफा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके बाद फैन्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा है। इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने इरफान को सलाह देनी शुरु कर दी साथ ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इरफान पठान और सफा बेग की यह तस्वीर किसी बर्फीली जगह की है। इस तस्वीर में सफा बेग ने जींस के साथ चेहरे पर हिजाब पहना हुआ है। पत्नी सफा को हिजाब में देखकर लोगों ने इरफान को ट्रोल कर दिया है और उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को आजादी दें। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो उनकी सोच पुरानी बता दी है।
जबकि इरफान के चाहने वालों की कमी नहीं है जिन्हें उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। इरफान पठान को पहली बार लोगों ने ऐसे मौके पर ट्रोल किया हो। इससे पहले भी वह कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके हैं।
इरफान पठान इससे पहले बिग बॉस विनर नरूला की शादी में सफा के साथ गए थे वहां पर भी उनकी पत्नी ने बुर्का पहना हुआ था। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था। साल 2016 में सफा बेग से इरफान पठान ने शादी की थी।
मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल भी सफा रह चुकी हैं। भारत के लिए साल 2012 में इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई।
Advertisement