W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या बॉलीवुड से रिटायर होने वाले हैं Aamir Khan? अब अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चप्पी

आमिर खान ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर दिया बयान

04:24 AM Jun 12, 2025 IST | Arpita Singh

आमिर खान ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर दिया बयान

क्या बॉलीवुड से रिटायर होने वाले हैं aamir khan  अब अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चप्पी

आमिर खान ने रिटायरमेंट की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ‘महाभारत’ उनकी आखिरी फिल्म नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के करीब है, लेकिन इसके बाद भी वह सिनेमा में सक्रिय रहेंगे। फैंस ने इस खबर पर राहत की सांस ली और अब वे उनकी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह उनकी रिटायरमेंट की खबरें हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि आमिर खान अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘महाभारत’ के बाद एक्टिंग को अलविदा कहने वाले हैं। लेकिन अब खुद आमिर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए सच्चाई बताई है।

हाल ही में बातचीत के दौरान आमिर से जब रिटायरमेंट की खबरों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “महाभारत मेरी आखिरी फिल्म नहीं है। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि ये एक ऐसा विषय है जो मुझे बहुत करीब लगता है। इसका मतलब ये नहीं कि इसके बाद मैं कुछ नहीं करूंगा।”

आमिर ने बताया कि उनसे पूछा गया था कि ऐसा कौन-सा प्रोजेक्ट है जिसे करने के बाद वे संतुष्ट महसूस करेंगे। इस पर उन्होंने ‘महाभारत’ का ज़िक्र किया, जो उनके लिए एक इमोशनल, पावरफुल और फिलॉसॉफिकल सफर है। उन्होंने आगे कहा, “दिक्कत ये है कि आजकल कोई भी बात करो, लोग उसका मनचाहा मतलब निकाल लेते हैं।”

इस सफाई के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है, जो ये सोचकर परेशान थे कि आमिर अब कैमरे के सामने नजर नहीं आएंगे। वहीं, आमिर ने फैंस से अपील की कि वे किसी भी बयान को पूरी बात सुनकर ही समझें, न कि सिर्फ हेडलाइन पढ़कर।

फिलहाल आमिर अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 20 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं और इसमें जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी। फिल्म एक इमोशनल और इंस्पिरेशनल स्टोरी पर आधारित है, जो आमिर के सिग्नेचर स्टाइल में होगी – इमोशन, कंटेंट और मैसेज से भरपूर।

जहां ‘सितारे ज़मीन पर’ फैंस को एक नई कहानी देने वाली है, वहीं ‘महाभारत’ आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कई इंटरव्यूज़ में आमिर इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि वो ‘महाभारत’ को एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन की तरह देखते हैं।

इसलिए अब ये साफ हो गया है कि आमिर खान अभी बॉलीवुड छोड़ने वाले नहीं हैं। बल्कि वो बड़े विषयों और नए प्रयोगों के साथ सिनेमा की दुनिया को और भी समृद्ध करने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×