टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

क्या Shailesh Lodha के शो छोड़ने के पीछे है Asit Modi का हाथ ? इस पोस्ट को देख यूजर्स ने उठाए ये सवाल

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से बीते कई समय से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो चुके है।’तारक मेहता’ का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो से एक्जिट ले ली है और उन्हें एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है। शैलेश के शो को छोड़ने पर कई लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे कि शायद शैलेश की शो के प्रोडयूसर असित मोदी से कोई अनबन हुई है। अब शैलेश के इस लेटेस्ट पोस्ट ने इन खबरों को और भी ज्यादा हवा दे दी है।

04:50 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से बीते कई समय से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो चुके है।’तारक मेहता’ का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो से एक्जिट ले ली है और उन्हें एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है। शैलेश के शो को छोड़ने पर कई लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे कि शायद शैलेश की शो के प्रोडयूसर असित मोदी से कोई अनबन हुई है। अब शैलेश के इस लेटेस्ट पोस्ट ने इन खबरों को और भी ज्यादा हवा दे दी है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  सब
चैनल के पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक है। सालों से यह शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ
रहा है। यह शो एक ऐसा शो है जिसका लुत्फ पूरे परिवार के साथ बैठकर लोग उठाते है, लेकिन
बीते कुछ समय से लगता है कि शो को किसी की नजर लग गई है। सालों से लोगों के चेहरे
पर हंसी और खुशी लाने वाला ये शो अब लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है। एक के बाद
एक लोग इस शो को छोड़ रहे है, जिससे शो के फैंस की नाराजगी काफी बढ़ गई है। इसी बीच
अब शैलेश लोढ़ा का ये लेटेस्ट पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से बीते कई समय से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो चुके है। ‘दयाबेन’, रोशनसिंह सोढ़ी,अंजलि मेहता और अब ‘तारक मेहता’ का किरदार भी शो
में रिप्लेस हो गया है। ‘तारक मेहता’ का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो से
एक्जिट ले ली है और उन्हें एक्टर सचिन श्रॉफ ने रिपेल्स किया है। शैलेश के शो को
छोड़ने पर कई लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे कि शायद शैलेश की शो के प्रोडयूसर
असित मोदी से कोई अनबन हुई है। अब शैलेश के इस लेटेस्ट पोस्ट ने इन खबरों को और भी
ज्यादा हवा दे दी है।

 ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को शैलेश लोढ़ा ने तो अलविदा बोल दिया है, लेकिन उनके फैंस
उन्हें भूल नहीं पा रहे है। हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट
शेयर किया जिसे देखने के बाद कई यूजर्स का यहीं मानना है कि यहां पर बातों ही बातों
में शैलेश ने असित मोदी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर तंज कसा है। शैलेश अपनी
पोस्ट में लिखते है
, ‘सरल व्यक्ति के
साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है। चाहे आप कितने भी बड़े
शतरंज के खिलाड़ी क्यों ना हों।
शैलेश की इस
पोस्ट को देखकर तो लोग यहीं मान रहे है कि यहां पर शैलेश असित मोदी की बात कर
रहे है।

शैलेश के इस
पोस्ट में किसी भी नाम साफ तौर पर लिया नहीं गया है ,लेकिन अब यूजर्स तो इसे असित मोदी से ही जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर
ने कमेंट करते हुए लिखा,
ये असित मोदी के
लिए है क्या, टीवी पर तो वो कितने भोले दिखते है
’,  तो वहीं एक यूजर ने कहा, ‘तारक मेहता साहब सब कुछ असित मोदी को बोल रहे
हैं
’, तो वहीं किसी ने लिखा कि तारक मेहता साहब घुमा
फिराकर ये बाते असित मोदी को ही बोल रहे है

हाल ही में एक
मीडिया इंटरव्यू में प्रोडयूसर असित मोदी ने कहा था,
जब कोई सो छोड़कर जाता है तो दुख होगा है, लेकिन वो किसी को
रोक भी नहीं सकते। सबकी अपनी नीड होती है और वो कभी कभी सबकी नीड को पूरी नहीं कर
सकते
। असित मोदी के इस बयान के बाद अब शैलेश लोढ़ा
के इस पोस्ट को देखकर लोग तो यहीं मान रहे है कि कहीं न कहीं उनके शो छोड़ने के
पीछे असित मोदी का हाथ है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, वो तो वक्त आने पर ही
पता चलेगा

Advertisement
Next Article