W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या BGT में तय है Australia की हार, नहीं मिल रहे टीम को अच्छे संकेत

02:09 PM Oct 14, 2024 IST | Anjali Maikhuri
क्या bgt में तय है australia की हार  नहीं मिल रहे टीम को अच्छे संकेत
Is Australia's defeat certain in BGT, the team is not getting good signals : एशेज सीरीज के बाद अगर कोई सीरीज है जो सबसे बड़ी मानी जाती है तो वो और कोई नहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ संकेत नहीं आ रहे हैं उनके टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 अक्तूबर को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ग्रीन आने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे पर पीठ में समस्या हुई थी। स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है।

स्कैन में पता चला कि उन्हें एक अलग तरह की चोट है और इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी होगी। सर्जरी का समय और फिर इसके बाद रिकवरी में लगने वाले समय को देखा जाए तो ग्रीन अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। इसी के साथ उनका अगले आईपीएल में खेलना भी मुश्किल लग रहा है।\

बोर्ड ने बयान में कहा, "ग्रीन ने सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर पीठ में समस्या की शिकायत की थी। स्कैन के बाद पता चला कि उनको स्ट्रैक फ्रैक्चर है। हालांकि ये तेज गेंदबाजों में काफी सामान्य है लेकिन ग्रीन की ये चोट बाकियों से काफी अलग है। इस अलग बीमारी की कोई और जानकारी नहीं दी जा सकती।"


सप्ताह भर विचार करने के बाद ग्रीन ने सर्जरी कराने का फैसला किया। ये वो सर्जरी है जो कई दिग्गज गेंदबाज करा चुके हैं और इससे उनको फायदा भी मिला है। भारत के जसप्रीत बुमराह भी ये सर्जरी करा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन, जेसन बहरनडोर्फ भी इस सर्जरी से गुजर चुके हैं।

ग्रीन का बाहर जाना ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात है। टेस्ट में ग्रीन अपनी टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं। इससे स्टीव स्मिथ को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है। वह गेंदबाजी भी करते हैं और काफी प्रभावी रहते हैं।
बाहर

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×