IS ने तजाकिस्तान पर 7 रॉकेट दागने का किया दावा , तजाकिस्तान ने कहा-रॉकेट नहीं, गोली चली
इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान से पड़ोसी देश तजाकिस्तान पर सात रॉकेट दागे हैं। अफगान इस्लामिक प्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक आईएस ने प्रेस रिलीज जारी करके यह दावा किया है।
10:27 PM May 08, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान से पड़ोसी देश तजाकिस्तान पर सात रॉकेट दागे हैं।
Advertisement
अफगान इस्लामिक प्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक आईएस ने प्रेस रिलीज जारी करके यह दावा किया है। आईएस ने कहा है कि उसने सात मई को अफगानिस्तान के तखार प्रांत के ख्वाजा घार जिले से सात रॉकेट तजाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर दागे हैं।
तजाकिस्तान ने आईएस के इस दावे को किया खारिज
हालांकि, तजाकिस्तान ने आईएस के इस दावे को खारिज करते हुये कहा है कि गोलियां चली हैं, रॉकेट नहीं।
तजाकिस्तान ने कहा है कि ये गोलियां भी अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाके में तालिबानियों और आईएस आतंकवादियों के बीच हुई झड़प के दौरान गलती से तजाकिस्तान की सीमा में आ गईं।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों को अलर्ट पर
आरएफई/आरएल की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि, सीमा पर स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है।
इस घटना में किसी की मौत होने की खबर नहीं है। तालिबान ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
खुरासन का इस्लामिक स्टेट तालिबानियों का दुश्मन है और उसने हाल ही में किये गये कई बम हमलों की जिम्मेदारी ली है। उसने कुंदुज प्रांत में गत माह एक मस्जिद और मदरसे पर हमला किया था जिसमें कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई थी।
Advertisement

Join Channel