Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्या सलमान खान से भिड़ने के लिए इमरान हाशमी कर रहे ये खास तैयारी, फैंस ने ली चुटकी

बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोमांस किंग कहे जाने वाले इमरान का अलग लुक नजर आ रहा है।

04:59 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में रोमांस किंग कहे जाने वाले इमरान का अलग लुक नजर आ रहा है।

बॉलीवुड के रोमांस किंग इमरान हाशमी एक
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में किसिंग किंग कहे जाने
वाले इमरान का अलग लुक नजर आ रहा है। एक्टर ने ये विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते
हुए कैप्शन भी बहुत हटकर दिया है।

Advertisement

मर्डर‘, ‘आशिक बनाया आपनेजैसी रोमांटिक ड्रामा
फिल्मों में नजर आ चुके बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर
आ रहे हैं। इमरान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस
वीडियो में इमरान जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने पोस्ट शेयर
करते हुए लिखा
, अपने नेचुरल लुक को पाना
अच्छा लगता है। इमरान का ये वीडियो इनके फैंस को खूब भा रहा हैं।

आपको बता दें कि वीडियो को
शेयर करते ही महज कुछ घंटो में 2लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं, इस
वीडियो पर कमेंट भी बहुत मजेदार किये जा रहे। किसी यूजर ने लिखा कि, ‘आपको बॉडी बनाने की क्या
जरुरत जब एक्शन होटों से करना है
तो किसी ने लिखा कि, आप आज भी डैशिंग दिखते है।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ’सलमान भाई से भिड़ने का लिए
उनके जैसी बॉडी तो चाहिए ही
। इमरान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो मनीष शर्मा के
डायरेक्शन में बन रही टाईगर 3 में सलमान और कटरीना के साथ नजर आएंगे। खबरों की
माने तो फिल्म में इमरान विलेन की भूमिका में है हालांकि, इसके लेकर अभी तक कोई
आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा इमरान सेल्फी में अक्षय कुमार, डायना
पेंटी और नुसरत भरुचा संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

Advertisement
Next Article