For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या कांग्रेस आलाकमान से नाराज है गुलाम नबी आजाद? जानिए पद लेने से क्यों किया मना

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया

12:35 PM Aug 17, 2022 IST | Desk Team

जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया

क्या कांग्रेस आलाकमान से नाराज है गुलाम नबी आजाद  जानिए पद लेने से क्यों किया मना
जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद को प्रदेश कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया, लेकिन आजाद ने कुछ देर बाद ही पद लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके पीछे स्वास्थ्य की वजह बताई है, लेकिन कहीं न कहीं राज्य में चुनाव के दौरान आजाद खुद को ड्राइविंग सीट पर चाहते हैं।
Advertisement
हालांकि, इस मसले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं तो वह इस बार भी सीएम पद पर खुद को देखना चाहेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ वो जम्मू-कश्मीर के हालातों को करीबी से जानते भी हैं। वहीं इस कमेटी के सदस्यों को चुने जाने के दौरान उनसे सलाह भी नहीं ली गई, इसलिए उनके समर्थक भी नाराज हैं।
गुलाम नबी आजाद को मिला था पद्म भूषण सम्मान
बता दें, कमेटी में रहने से उनका कद भी छोटा होगा, यह एक कारण भी है.जिसकी वजह से उन्होंने पद लेने से इनकार कर दिया। वे पहले से ही कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य हैं, सोनिया गांधी को सलाह देने वाली पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के अहम अंग भी हैं।
Advertisement
दरअसल केंद्र की ओर से इसी साल गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया है। वहीं जम्मू क्षेत्र में बड़ी संख्या में आजाद के वफादार रामबन, डोडा, किश्तवाड़, रियासी और उधमपुर जिले से हैं। इन 5 जिलों में विधानसभा की 12 सीटें हैं। आठ महीने पहले इन जिलों पर ध्यान केंद्रित कर आजाद किंगमेकर बनने की कोशिश कर रहे थे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×