W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार की बहन को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन! पैपराजी से बचने के लिए निकाला ये रास्ता

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक परिवार की बेटी को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो अक्सर सुपरस्टार की बहन के साथ अपने घर में वक्त बिताते हैं।

11:00 AM Nov 08, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक परिवार की बेटी को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो अक्सर सुपरस्टार की बहन के साथ अपने घर में वक्त बिताते हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार की बहन को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन  पैपराजी से बचने के लिए निकाला ये रास्ता

बॉलीवुड स्टार
कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। एक्टर की फिल्म भूल भुलैया 2
के सुपरहिट होने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है। खासकर कार्तिक
की फीमेल फैंस की गिनती तो पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। कार्तिक इन दिनों
अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वहीं अब फ्रेडी एक्टर अपनी लव-लाइफ को लेकर
सुर्खियों में आ गए है, बॉलीवुड गलियारों में अभिनेता को लेकर एक नई गॉसिप खूब
चर्चा में है। कहा जा रहा है कि कार्तिक इस समय बॉलीवुड सुपरस्टार की बहन को डेट
कर रहे हैं।

Kartik Aaryan threatened to quit 'Shehzada', 'Ala Vaikunthapurramuloo'  producer reveals why

वैसे ऐसा पहली बार
नहीं है इससे पहले भी कार्तिक आर्यन का नाम अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली
खान के साथ जुड़ा था। कार्तिक और सारा ने फिल्म लव आजकल 2 में साथ काम किया था और
इसी फिल्म के दौरान की दोनों एक दूसरे काफी करीब आ गए थे। उस दौरान बॉलीवुड
गलियारों में सारा और कार्तिक के प्यार के चर्चे चारों तरफ फैले हुए थे। हालांकि
फिल्म रिलीज होने के साथ ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था।

Sara Ali Khan, Kartik Aaryan Maintain A 'Lie' About Their First Meeting To  Keep Ranveer Singh Happy

वहीं अब एक बार फिर
कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गए है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, कार्तिक आर्यन इन दिनों
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं। पश्मीना अभिनेता ऋतिक रोशन के
चाचा और म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की बेटी हैं। पश्मिना अपने भाई ऋतिक के काफी
करीब है और दोनों अक्सर एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट भी करते हैं।

Pashmina Roshan pens note for her 'Duggu Bhaiya' aka Hrithik Roshan ahead  of 'Vikram Vedha' release

खबरों के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और पश्मीना रोशन को एक-दूसरे के साथ काफी वक्त
बिता रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के घर पर खूब मुलाकात कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन जब
काम नहीं कर रहे होते हैं तो पश्मीना रोशन के साथ अपने घर में ही क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते
हैं। हर खास मौके पर दोनों मुंबई की कुछ खास जगहों पर साथ वक्त बिताते हैं।  हालांकि दोनों अभी अपने रिलेशन को दुनिया से छुपा रहे हैं।

Meet Pashmina Roshan: Hrithik Roshan's cousin who debuts with Ishq Vishq  Rebound | The Indian Express

वहीं पैपराजी से बचने के लिए दोनों अपनी कारों को भी वापस अपने-अपने घर वापस
भेज देते हैं ताकि पैपराजी को पता ना चल पाए कि वो कहां पर है और किसके साथ है।
कहा जा रहा है कि दीवाली के दिन कार्तिक आर्यन और पश्मीना रोशन एक दूसरे के ही साथ
थे। दीवाली के दिन कार्तिक ने पश्मीना के साथ जुहू में अपने नए मैकलारेन में वक्त
बिताया था। हालांकि अभी तक दोनों एक साथ पैपराजी के कैमरों में कैद नहीं हुए हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×