क्या निया शर्मा कर रही है राहुल सुधीर को डेट?, एक्ट्रेस ने आखिर तोड़ ही दी इन रूमर्स पर अपनी चुप्पी
अब निया अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। अक्सर उनके अफेयर की खबरें छाई रहती हैं। बीते कुछ समय से ऐसी कयास लगाई जा रहे थे कि, एक्ट्रेस एक्टर राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं। वही अब फाइनली निया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी।
01:31 PM Jul 05, 2022 IST | Desk Team
टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा तब से वापिस सुर्खियों में आ गई है जबसे उन्होंने अपने बेरोज़गार होने की बात बताई है। हाल ही में निया ने खुलासा किया था कि उनके पास काम नहीं है। ये फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली बात थी क्योकि निया को इस इंडस्ट्री में काफी साल हो चुके है और वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकी है। आपको बता दे, इसके अलावा एक्टर्स कई और वजहों के चलते सुर्खियों में रहती है।
Advertisement
उनको लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सीज हो चुकी है। वही अब निया अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। यूं तो वो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन एक सेलिब्रिटी होने के नाते ऐसा कहां हो पाता है। अक्सर उनके अफेयर की खबरें छाई रहती हैं। बीते कुछ समय से ऐसी कयास लगाई जा रहे थे कि, एक्ट्रेस एक्टर राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं।
फैंस को तो दोनों की जोड़ी बेहद पसंद भी है, वही अब फाइनली निया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपने लेटेस्ट स्टेटमेंट से सबकुछ साफ कर दिया है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा से वो सवाल किए गए, जो उनके फैंस ने पूछे थे।
एक फैन ने पूछा, ‘राहुल सुधीर कौन है? वो दोस्त हैं या उससे बढ़कर?’ इस पर एक्ट्रेस ने राहुल को अपना करीबी दोस्त बताया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘वह मेरे दोस्त हैं और वह मेरे काफी करीबी दोस्त हैं। लोग चाहते हैं कि, मैं इस पर रिएक्शन दूं, पर ऐसा कुछ है ही नहीं और मैं ये नहीं दिखा सकती कि, मैं उनको जानती नहीं। मैं उनको जानती हूं, वह मेरे सबसे करीबी शख्स हैं।’
भले ही निया ने राहुल को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया, लेकिन असली बात तो तब शुरू हुई, जब इंटरव्यू में उनसे राहुल के साथ डेटिंग रूमर्स के बारे में पूछा गया। इस पर निया ने कहा, ‘अगर ऐसा कुछ होता, तो वह बाहर आ जाता न। ऐसा तो नहीं है कि, मैं कुछ छुपा रही हूं, लेकिन इस मोमेंट पर इस बारे में बात नहीं करना चाहती। अगर ऐसा कुछ होगा भी तो मैं अनाउंस क्यों करूं। हम दोस्त हैं और मैं उनके टच में हूं।’
Advertisement