Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान दे रहा Target Killing को अंजाम? BJP बोली- घाटी के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है PAK

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गुरुवार को दावा किया कि हाल में घाटी में हुई लक्षित हत्याएं पाकिस्तान की साजिश है।

05:33 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गुरुवार को दावा किया कि हाल में घाटी में हुई लक्षित हत्याएं पाकिस्तान की साजिश है।

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने गुरुवार को दावा किया कि हाल में घाटी में हुई लक्षित हत्याएं (Target Killing) पाकिस्तान (Pakistan) की साजिश है ताकि भय का माहौल पैदा किया जा सके और केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सामान्य हालात लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों को नुकसान पहुंचाया जा सके।
Advertisement
पाकिस्तान दे रहा भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम 
रैना ने जोर देकर कहा कि पड़ोसी देश की साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का ऑपरेशन ‘‘ऑल आउट’’ के तहत सफाया कर रही हैं ताकि लोगों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके।
रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में बड़ी विकास परियोजनाओं ने गति पकड़ी है और जम्मू-कश्मीर शांति और प्रगति की ओर बढ़ रहा है। इससे पाकिस्तान और उसके समर्थित आतंकवादी हताश हैं और लोगों में भय का माहौल पैदा कर सरकार की कोशिशों को नाकाम करने की साजिश रच रहे हैं।’’
ISI की साजिश का हिस्सा है टारगेट किलिंग 
उन्होंने दावा किया कि लक्षित हत्याएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई), उसकी सेना और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से संचालित आतंकवादी संगठनों की साजिश का हिस्सा है। भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘उन्होंने इस साजिश को ‘ऑपरेशन रेड वेव’’ नाम दिया है जैसा कि हमने 1980-1990 के दशक में तत्कालीन पाकिस्तानी सैन्य शासक जनरल जिया उल हक के नेतृत्व में ‘‘ ऑपरेशन टुपैक’’ देखा था और उस दौरान कश्मीर में मौत और तबाही आई थी।’’
पाकिस्तान है जम्मू-कश्मीर के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन
रैना ने कहा कि पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है और घाटी में ‘‘ अफगानिस्तान जैसे हालात’’ पैदा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ‘‘ऑपरेशन रेड वेव’’ का भी ,वहीं हश्र होगा जैसा ‘‘ऑपरेशन टुपैक’’ का हुआ था क्योंकि पुलिस और सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर के, हृदय से राष्ट्रवादी लोगों की सहायता से आतंकवाद को मिटाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बैंक प्रबंध विजय कुमार की हत्या की निंदा करते हुए रैना ने कहा, ‘‘कायर पाकिस्तान और उसके समर्थक आतंकवादियों ने एक बार फिर पाप किया है और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’’
गत 35 साल से इसमें संलिप्त है पाकिस्तान 
उन्होंने कहा, ‘‘चाहे (कश्मीरी पंडित) राहुल पंडिता, (मुस्लिम कलाकार) अमरीन हो, (पुलिसकर्मी) रियाज अहमद ठोकर और सैफुल्लाह कादरी हो, (जम्मू से डोगरा) रजनी बाला हो या राजस्थान के बैंक प्रबंधक विजय कुमार हों, बेगुनाहों का खून बहा है और पाकिस्तान प्रत्यक्ष रूप से गत 35 साल से इसमें संलिप्त है। उन्होंने घाटी को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है।’’
बेगुनाहों की हत्या कर मानवाधिकारों का हो रहा घोर उल्लंघन
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने गत तीन दशक से बेगुनाहों की हत्या कर मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया है। रैना ने कहा, ‘‘ जब आतंकवाद ने अपना कुरूप चेहरा (1989) में घाटी में दिखाया, तब राष्ट्रवादी मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को, भय का माहौल बनाने के लिए निशाना बनाया गया। अब वे वही कोशिश दोबारा भाईचारा को नुकसान पहुंचाने और शांति और प्रगति को बाधित करने के लिए कर रहे हैं।’’
Advertisement
Next Article