भोजपुरी फिल्मो से भी बुरी है फिल्म विक्रम वेधा?, KRK ने ऋतिक और सैफ की एक्टिंग पर मारा ताना!
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा फाइनली रिलीज हो चुकी है। कुछ लोग इस फिल्म की रिलीज़ का इसलिए भी वेट कर रहे थे क्योकि KRK इसका रिव्यू करने वाले थे। वही वादे के मुताबिक KRK ने इस फिल्म पर अपनी राय रखी है। KRK ने फिल्म कैसी है से लेकर, ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है ये भी प्रिडिक्ट कर दिया है।
12:21 PM Sep 30, 2022 IST | Desk Team
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा फाइनली रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। साथ ही कुछ लोग इस फिल्म की रिलीज़ का इसलिए भी वेट कर रहे थे क्योकि KRK इसका रिव्यू करने वाले थे। आपको बता दे, हाल ही में KRK ने ये दावा किया था कि विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी जिसका वो रिव्यू करेंगे, इसके बाद वो ये काम छोड़ रहे है।
वही वादे के मुताबिक KRK ने इस फिल्म पर अपनी राय रखी है। KRK ने फिल्म कैसी है से लेकर, ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है ये भी प्रिडिक्ट कर दिया है। जी हां, KRK ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर ट्वीट किया है और अपने दोस्त के नाम से विक्रम वेधा का रिव्यू भी किया है। आपको बता दे, KRK ने अपने इस ट्वीट में फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा बताया है।
दरअसल उन्होंने ने ट्विट कर लिखा, ‘मेरे दोस्त ने विक्रम वेधा देखी। फिल्म के फर्स्ट हाफ में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन को कॉपी कर रहे हैं और सेकंड हाफ में अल्लू अर्जुन को। क्लाइमैक्स में ऋतिक और सैफ अली खान 15 मिनट तक हवा में गोलियां चलाते रहते हैं। फिल्म का एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी बुरा है। मतलब ये सब आउटडेटिड है और तीन घंटे का टॉर्चर है।’
Advertisement
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने फिल्म के कलेक्शन के बारे में भी प्रिडिक्शन करते हुए लिखा, ‘प्रिडिक्शन- सिर्फ 39% लोग विक्रम वेधा देखना चाहते हैं, यानी फिल्म पहले दिन करीब 8-10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।’
आपो बता दे, KRK ने तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन की एक्टिंग पर ताना मारा है, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स को ऋतिक की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।
Advertisement