Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टोमैटो सॉस और केचअप में क्या होता है कोई अंतर?

01:16 AM Nov 21, 2024 IST | Ritika Jangid

Advertisement

कई लोग टोमैटो सॉस और केचअप एक ही समझ बैठते हैं

लेकिन टोमैटो सॉस और केचअप दोनों अलग-अलग होते हैं। चलिए इन दोनों के बीच अंतर जानते हैं

केचअप खासतौर पर टमाटर, सिरका, चीनी और मसालों से बनाया जाता है

जबकि सॉस में टमाटर के अलावा अन्य सामग्री भी हो सकती है

केचअप थोड़ा सा मीठा और थोड़ा सा खट्टा होता है। वहीं, सॉस का टेस्ट ज्यादा विविध होता है

केचअप खासकर फास्ट फूड के साथ परोसा जाता है

वहीं, सॉस का इस्तेमाल विभिन्न व्यंजनों में किया जाता है

केचअप का नाम चीनी शब्द ‘कोइचीप’ से आया है, इसका मतलब होता है ‘फिश ब्राइन’

केचअप गाढ़ा होता है लेकिन सॉस की बनावट पतली हो सकती है

Advertisement
Next Article