हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद क्या अब इस नामचीन एक्ट्रेस को डेट कर रहे है विक्की कौशल ?
12:50 PM Jun 29, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में काफी
शोहरत पायी है और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाऊ स्टार बनकर उभरे है। राज़ी के बाद
फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस किया है और विक्की कौशल देशभक्ति
का नया चेहरा बनकर उभरे है।
शोहरत पायी है और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाऊ स्टार बनकर उभरे है। राज़ी के बाद
फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिज़नेस किया है और विक्की कौशल देशभक्ति
का नया चेहरा बनकर उभरे है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
इन
दिनों विक्की कौशल अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को एन्जॉय कर रहे है और उनके
पास कई बड़ी फ़िल्में है। लेकिन पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो हाल ही में
उनका अपनी गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ है।

बीते कुछ समय
से उनके और कटरीना कैफ के बीच लिंकअप की खबरें भी आ रही थी साथ ही उनका नाम
हुमा कुरेशी और भूमि पेडनेकर से भी जुड़ा पर इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं
निकली।

लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे पता लगता है की विक्की
कौशल का दिल किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए नहीं बल्कि टॉलीवूड एक्ट्रेस के
लिए धड़कता है। जी हाँ विक्की कौशल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी
मानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे है।
कौशल का दिल किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के लिए नहीं बल्कि टॉलीवूड एक्ट्रेस के
लिए धड़कता है। जी हाँ विक्की कौशल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी
मानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे है।
विक्की कौशल जिस एक्ट्रेस पर
फ़िदा है उनका नाम है मालविका मोहनन। मालविका साल 2017 में बियॉन्ड द
क्लाउड्स में नजर आई थीं जिसका निर्देशन माजिद मजीदी ने किया था। साथ ही
आप को बता दें मालविका मलयालम और कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री है।
.jpg)
इस
साल जनवरी में रिलीज़ हुई फिल्म पेट्टा में उन्होंने रजनीकांत के साथ भी
काम किया था। ख़बरों के मुताबिक़ विक्की कौशल, सनी कौशल, मालविका मोहनन और
उनके भाई एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। बीते कुछ समय से विक्की कौशल और
मालविका के बीच नजदीकियां भी काफी बढ़ी है।
साल जनवरी में रिलीज़ हुई फिल्म पेट्टा में उन्होंने रजनीकांत के साथ भी
काम किया था। ख़बरों के मुताबिक़ विक्की कौशल, सनी कौशल, मालविका मोहनन और
उनके भाई एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। बीते कुछ समय से विक्की कौशल और
मालविका के बीच नजदीकियां भी काफी बढ़ी है।
.jpg)
अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर विक्की कौशल और मालविका अक्सर लंच और डिनर साथ करते देखे गए है। वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो विक्की कौशल जल्द मेघना गुलज़ार की आने वाली फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के लुक में नजर आएंगे।

Join Channel