W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Isha-Abhishek Patch up: क्या जल्द शादी करने वाले हैं ईशा मालवीया और अभिषेक कुमार?

01:06 PM Aug 23, 2025 IST | Arpita Singh
isha abhishek patch up  क्या जल्द शादी करने वाले हैं ईशा मालवीया और अभिषेक कुमार
Isha-Abhishek Patch up
Advertisement

Isha-Abhishek Patch up: टीवी-इंटरटेनमेंट की दुनिया में अक्सर हमें रिश्तों की उथल-पुथल देखने को मिलती है। लेकिन जब ये कहानी स्क्रीन से आगे जाकर हकीकत में खुलती है, तो सबका ध्यान ठहर जाता है। ऐसी ही एक खबर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है—टीवी की मशहूर जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की फिर से एक साथ एंट्री हो रही है, लेकिन इस बार एक नए अंदाज़ में।

Isha-Abhishek Patch up
Isha-Abhishek Patch up

Pati Patni Aur Panga में होगा ट्विस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा और अभिषेक शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर साथ दिखे हैं, जिसने फैंस में उत्सुकता की लहर पैदा कर दी है। लेकिन यह मानना जल्दबाज़ी होगी कि वे इस बार प्रतियोगी के रूप में आएंगे। दरअसल, यह जोड़ी इस बार स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में आयी है—प्रतियोगिता में नहीं, लेकिन दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट दिखाने के लिए ज़रूर!

Isha-Abhishek Patch up
Isha-Abhishek Patch up

Isha Malviya ने बताया कुछ अनकहा…

ईशा मालवीय का कहना है,  “लाइफ का लोगों को एक-दूसरे के ऑर्बिट में वापस लाने का एक अजीब तरीका है… यह एक नया फेज है, एक नया टेस्ट है… दर्शक हमारा एक ऐसा साइड देखेंगे जो उन्होंने पहले नहीं देखा होगा।”

अभिषेक बोले, “हैरान कर देंगे…”इसके जवाब में अभिषेक कुमार ने कहा, “ईशा और मैंने दुनिया के सामने उतार-चढ़ाव और संघर्ष से भरा सफर तय किया है… पति पत्नी और पंगा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और यह बेहद यादगार होने वाला है…”

Isha-Abhishek Patch up
Isha-Abhishek Patch up

Isha-Abhishek Patch up

यूँ तो ईशा और अभिषेक सबसे पहले मिले थे टेलीविजन शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर, जहाँ उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस जल्दी ही असल जिंदगी में बदल गया। पर दोनों बिग-बॉस 17 में जाने से पहले अलग हो गए। ईशा ने समर्थ जुरेल को डेट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते बिग-बॉस के घर में दोनों के साथ तनाव की स्थिति बन गई। बाद में ईशा और समर्थ का भी ब्रेक-अप हो गया। अब, उस रिजल्ट से उपजा यह ड्रामा ‘पति पत्नी और पंगा’ में नए रूप में सामने आ रहा है।  

शो के Star Couples का पैनल

इस रियलिटी शो में मुख्य रूप से टीवी-सेलिब्रिटी जोड़ियों की भागीदारी है, जिनकी कैमेस्ट्री, रिलेशनशिप और प्यार-नफरत भरी सड़कें दर्शकों को बांधे रखेंगी:

हिना खान - रॉकी जयसवाल
देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
अविका गौर - मिलिंद चंदवानी
रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला
सुदेश-ममता लहरी
स्वरा भास्कर-फहद अहमद
गीता फोगाट-पवन कुमार

इन सभी जोड़ियों के बीच ईशा-अभिषेक का स्पेशल गेस्ट रोल एक नया मसाला डालता है, जिसका असर केवल फैंस ही नहीं बल्कि शो की थ्रिलिंग रफ्तार पर भी पड़ेगा।

क्या चाहती है प्रोडक्शन टीम?

निर्माताओं की मंशा ऐसी जान पड़ती है—बस एक सामान्य एंट्री न दें, बल्कि कुछ ऐसा मोड़ लाएं जो फैंस को सोचने पर मजबूर कर दे कि यह मुकाबला वास्तव में क्या होने जा रहा है। इस वजह से यह लग रहा है कि यह जोड़ी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नहीं बल्कि किसी चुनौती कर्ता या ट्विस्ट जनरेटर की तरह काम करेगी।

xr:d:DAF3xtxxCx0:99,j:8560632141138478337,t:24011111

Fans Reaction कैसा है ?

जब उनमें यह खबर फैली कि ये दोनों फिर से साथ आने वाले हैं, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने मिलाजुला रिएक्शन दिखाया। किसी ने लिखा, “कभी प्यार, कभी जंग—अब देखना होगा, इस बार क्या नया ड्रामा देखने मिलेगा।” किसी ने कहा, “स्पेशल गेस्ट एक्स-कपल! लग रहा है, पंगा तो बनने वाला है।” फैंस इस जोड़ी की फिर से स्क्रीन टाइम लेने पर उत्साहित दिख रहे हैं।

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की यह एंट्री दर्शकों के लिए सिर्फ एक गेस्ट अपीयरेंस नहीं है—यह मनोरंजन का एक नया अध्याय है जिसमें पुरानी यादें, नये ट्विस्ट, कुछ उलझनें और खूब एक्साइटमेंट है। चाहे ये प्यार के नए रिश्तों की पुष्टि हो या एक मनोरंजक मुकाबले की शुरुआत—देखने वालों की नजरें अब “पति पत्नी और पंगा” पर जुटी हैं।

Also Read: Hartalika Teej Bhojpuri Song: हरतालिका तीज पर सुहागिन सुने ये वायरल भोजपुरी गाने, मिलेगा भक्ति का ज्ञान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×