Isha Koppikar का हैरान कर देने वाला खुलासा, Nagarjuna ने 15 बार किया ऐसा काम
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस Isha Koppikar ने हाल ही में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने लगातार 15 बार कुछ ऐसा किया जिसके बाद वो बहुत रोईं । ईशा ने कहा कि यह सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा था, लेकिन उस दौरान उन्हें काफी तकलीफ हुई और शूटिंग का अनुभव उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद परेशान करने वाला था।
Isha Koppikar ने ये बात एक इंटरव्यू में बताई, जिसमें उन्होंने अपनी शुरुआती फिल्मों के अनुभव साझा किए। ये वाकया उस वक्त का है जब ईशा साउथ फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं।
Isha Koppikar ने क्या कहा?
Isha Koppikar ने बताया कि, “मैंने जब फिल्म साइन की थी तो मुझे नहीं बताया गया था कि मुझे सीन में इतनी बार थप्पड़ खाना होगा। लेकिन सीन के दौरान नागार्जुन को हर टेक में मुझे जोर से थप्पड़ मारना पड़ा। यह 15 टेक तक चला। डायरेक्टर हर बार कहता था- ‘एक बार और’। उस समय मैंने कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं नई थी और मुझे काम खोने का डर था।” ईशा ने यह भी जोड़ा कि उस समय इंडस्ट्री में “ना” कहना आसान नहीं था। खासकर एक नई और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के लिए तो बिल्कुल भी नहीं।
“मुझे लगा मैं कुछ गलत कर रही हूं” ईशा ने यह भी बताया कि उस दौरान वह खुद को ही दोष दे रही थीं। “हर थप्पड़ के बाद मुझे लग रहा था कि शायद मैं ही कुछ गलत कर रही हूं। मुझे बहुत बुरा लग रहा था, लेकिन मैं रो नहीं सकती थी क्योंकि कैमरा रोल कर रहा था। जब शूटिंग खत्म हुई तो मैं जाकर वॉशरूम में रोई।” यह सुनकर कोई भी हैरान रह सकता है कि पर्दे के पीछे एक्टर्स को किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, खासकर जब इंडस्ट्री में उनके पास नाम और पावर नहीं होता।
शूटिंग का अनुभव बन गया सदमा
Isha Koppikar ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने खुद से वादा किया कि अब बिना स्क्रिप्ट पढ़े और अपनी सीमाएं तय किए कोई भी सीन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि उस शूटिंग ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था।
“मैं बहुत दुखी थी, मैं कुछ दिन तक किसी से बात नहीं कर पाई। मुझे लगने लगा कि ये इंडस्ट्री मेरे लिए नहीं है। लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला और तय किया कि मैं जब तक सशक्त नहीं बनती, तब तक किसी को अपनी लिमिट्स क्रॉस नहीं करने दूंगी।”
नागार्जुन का कोई बयान नहीं आया
इस मामले में अभी तक नागार्जुन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि ईशा ने यह भी स्पष्ट किया कि नागार्जुन ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, वह तो बस डायरेक्टर के निर्देशों को फॉलो कर रहे थे।
Isha Koppikar ने कहा, “नागार्जुन बहुत सीनियर थे, वो प्रोफेशनल थे और उन्हें जैसा कहा गया, उन्होंने वही किया। मेरे गुस्से या दर्द का कारण वो नहीं थे, बल्कि सिस्टम था जो एक एक्ट्रेस की सहमति को अहमियत नहीं देता था।”
इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत
अब Isha Koppikar इंडस्ट्री में एक सशक्त महिला के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काम किया है, बल्कि राजनीति में भी कदम रखा है और एक स्वतंत्र सोच वाली महिला बनकर सामने आई हैं। Isha Koppikar की यह आपबीती एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि फिल्म इंडस्ट्री में आज भी कई बार अभिनेत्रियों की सीमाएं अनदेखी की जाती हैं। उनकी सहमति को पूरी तरह से समझे बिना सिर्फ “स्क्रिप्ट का हिस्सा” बताकर उनसे कुछ भी करवाया जाता है।
आज इंडस्ट्री में धीरे-धीरे बदलाव आ रहे हैं, लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना बाकी है। ईशा जैसे एक्टर्स की बात सामने आना जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों की एक्ट्रेसेज़ को ऐसे अनुभवों से न गुजरना पड़े।