Isha Malviya Ethnic Looks : दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya से लें आउटफिट इंस्पिरेशन
बेहद खूबसूरत और अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरी रहने वाली सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस ईशा मालवीय बिग बॉस सीजन 17 की सबसे छोटी और तीखी कंटेस्टेंट रही हैं।
ईशा मालवीय आजकल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई लड़कियों के लिए फैशन आइकन बन चुकी हैं।
ईशा बिग बॉस के बाद कई सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में अपनी जबरदस्त खूबसूरती से सबका दिल जीत चुकी हैं।
ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और अक्सर अपने खास ट्रेंडी लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ईशा के कुछ बेस्ट एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं।
सहेली की शादी में ब्राइड्समेड अक्सर कई जिम्मेदारियां निभाती नजर आती हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई खूबसूरत ड्रेस लाइट वेट में खोज रही हैं। तो ईशा की ये न्यूड ‘टू पीस’ पिंक ड्रेस एकदम शानदार ऑप्शन हो सकती है।
शादी के फंक्शन में अधिकतर लड़कियों और खासकर दुल्हन की खास सहेलियों की पहली पसंद लहंगा चोली होती है। ऐसे में ईशा मालवीय का ये खूबसूरत लहंगा लुक शादी जैसे मौके के लिए एकदम बेस्ट है।
ईशा मालवीय का यह लुक काफी यूनिक और स्टाइलिश है, और एक्ट्रेस इसमें एकदम परी की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल फ्लोरल प्रिंटेड ऑर्गेंजा लहंगे को डीप वी नेक सिल्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
वेडिंग सीजन में खास फंक्शन पर सबसे खूबसूरत और एलिगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो ईशा मालवीय का ये खास और सबसे खूबसूरत फुल स्लीव्स ब्राइट पिंक लहंगा सेट ट्राई कर सकती हैं।
किसी भी खास इवेंट के लिए साड़ी चुनते समय अक्सर लड़कियां कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं लेकिन चुनने में कन्फ्यूज्ड हैं। तो ईशा मालवीय का ये साड़ी लुक देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस वेडिंग सीजन हैवी और वाइब्रेंट से हटकर कुछ एलिगेंट और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं। तो ईशा के इस बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।