अपने फैंस से मिलने के बाद नर्वस नाइंटीज में आउट होने पर ईशान का करारा जवाब
इसके बाद उनसे टी20 विश्व कप टीम में न चुने जाने पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने काफी स्मार्ट तरीके का जवाब दिया और कहा कि बिल्कुल बुरा लगता है जब आप बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होते हो, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है.
04:24 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
कल भारत को दूसरे वनडे में जीत दिलाने वाले मुख्य खिलाड़ी ईशान किशन काफी चर्चा में रहे. दरअसल 93 रन की शानदार पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी का रांची लोकल टाउन है. कई तादाद में ईशान के फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. वहीं मैच खत्म होने के बाद ईशान अपने फैंस से मिले, लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाई, सेल्फी ली, ऑटोग्राफ दिए. वहीं उनके कुछ रिश्तेदार भी स्टेडियम में मौजूद थे, जिसके ईशान ने पैर छूकर आर्शीवाद लिया और कुछ बातचीत भी की.
Advertisement
वहीं ईशान के अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के भी चाहने वाले रांची पहुंचे हुए थे. जब ईशान अपने फैंस से मिलजुल रहे थे, तभी शार्दुल के एक फैंस ने ईशान को एक कागज की पर्ची दी, जिसमें शार्दुल ठाकुर 54 लिखा हुआ था. जिस पर ईशान ने कहा भी कि यहां बस मेरे नहीं बल्कि और भी खिलाड़ियों के फैंस आए हुए हैं. वहीं ईशान को जब शार्दुल के फैंस ने यह पर्ची दी तब उसने साथ में यह भी कहा था कि यह शार्दुल को दे देना, जिस पर ईशान ने हामी भरी थी और फिर ईशान ने फैंस की बात मानी भी, जोकि हम बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में हम साफ देख सकते हैं.
वहीं इन सब के अलावा आपको बता दें कि ईशान पहली बार शतक के करीब पहुंचे थे, मगर नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए थे. वहीं जब उनसे इसपर सवाल खड़े किए गए कि कैसा फील हो रहा है शतक मिस करने पर, तब उन्होंने कहा कि ‘मेरा टीम के लिए 93 रनों का योगदान देना शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण था. शतक न लगा पाना बुरा तो लगता है. अगली बार जब क्रीज पर जाऊंगा तो कोशिश करूंगा कि 100 पूरा हो. इसके बाद’ छक्का लगाने के सवाल पर वे कहते हैं कि हर किसी की अलग-अलग स्ट्रेंथ होती है. किसी की स्ट्रेंथ स्ट्राइक रोटेट करने की होती है, तो किसी की छक्के मारने की. मेरी स्ट्रेंथ छक्के मारने की है. मेरे जैसा छक्का जल्दी कोई और नहीं मारता है. मैं बहुत आसानी से छक्का मारता हूं. इसलिए मैं बड़े शॉट पर ही जाना पसंद करता हूं. जब जरूरत होगी तो स्ट्राइक रोटेट भी करूंगा.
इसके बाद उनसे टी20 विश्व कप टीम में न चुने जाने पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने काफी स्मार्ट तरीके का जवाब दिया और कहा कि बिल्कुल बुरा लगता है जब आप बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होते हो, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है. मुझे लगता है कि सिलेक्टर्स और कोच ने कोई कमी देखी होगी. उस पर काम करूंगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान ने कल के मुकाबले में 84 गेंदों पर 110.71 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. अगला मुकाबला कल खेला जाने वाला है, जो कि दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होने वाला हैं.
Advertisement