For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ishan Kishan और Nitish Kumar Reddy का तेलुगु गाने "कुर्ची मदाथापेट्टी" पर मजेदार डांस हुआ वायरल

इशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी का तेलुगु गाने पर धमाकेदार डांस वायरल

07:54 AM Apr 22, 2025 IST | Juhi Singh

इशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी का तेलुगु गाने पर धमाकेदार डांस वायरल

ishan kishan और nitish kumar reddy का तेलुगु गाने  कुर्ची मदाथापेट्टी  पर मजेदार डांस हुआ वायरल

हाल ही में एक खास कार्यक्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी इशान किशन और नितीश रेड्डी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह दोनों खिलाड़ी तेलुगु फिल्म गुंटूर करम के मशहूर गाने “कुरची मदाथापेटी” की धुन पर नाचते हुए नजर आए। जब होस्ट ने उनसे कुछ डांस स्टेप्स करने को कहा, तो इशान ने खुशी-खुशी डांस किया। वहीं, नितीश पहले थोड़े शर्मीले थे, लेकिन फिर उन्होंने भी कुछ स्टेप्स करके माहौल बना दिया।

यह गाना 2024 की फिल्म गुंटूर करम से है, जिसे थमन एस ने संगीतबद्ध किया है। इसके बोल रामजोगय्या शास्त्री ने लिखे हैं और इसे साहिती चगंती और श्री कृष्णा ने गाया है। यह गाना 30 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुआ था और बहुत जल्दी हिट हो गया। यह 38 हफ्तों तक बिलबोर्ड इंडिया सॉन्ग्स चार्ट में टॉप पर बना रहा। इसमें महेश बाबू का दमदार डायलॉग और श्रीलीला का शानदार डांस देखने को मिला। इस गाने ने 425 दिनों में यूट्यूब पर 600 मिलियन व्यूज़ पार कर लिए।

हालाँकि मैदान पर प्रदर्शन की बात करें तो हैदराबाद की शुरुआत उम्मीदों के साथ हुई थी, लेकिन अब तक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले मैच में इशान किशन ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उसके बाद वह अपनी लय में नहीं दिखे। नितीश रेड्डी भी अब तक कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।

टीम की बल्लेबाजी भी जूझती नजर आ रही है। सिर्फ निचले क्रम के युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा कुछ उम्मीद दिखा रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीत पाई है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स के ठीक ऊपर 9वें स्थान पर है। ऐसे में टीम को अब एकजुट होकर प्रदर्शन सुधारने की सख्त जरूरत है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×