एशिया कप में ना चुने जाने पर ईशान किशन ने दिया जवाब,कहा 'अगर आप चाहते है रोहित की जगह मैं खेलु '...
2022 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद ईशान किशन को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। 15 सदस्य टीम में ईशान किशन अपनी जगह नहीं बनाये पाए थे। जिस पर ईशान के फैंस भी भड़क गए थे की अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम जगह क्यों नहीं मिली।
02:03 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team
2022 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद ईशान किशन को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। 15 सदस्य टीम में ईशान किशन अपनी जगह नहीं बनाये पाए थे। जिस पर ईशान के फैंस भी भड़क गए थे की अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम जगह क्यों नहीं मिली। ईशान किशन हाल ही में पटना एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे जहाँ पर मीडिया द्वारा एशिया कप से पूछे गए सवाल पर ईशान किशन ने अपना जवाब दिया।
Advertisement
ईशान किशन से जब पूछा गया की आप ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में है लेकिन एशिया कप के लिए आपको टीम में नहीं चुना गया,कहाँ कमी रह गई ? इस पर ईशान ने जवाब देते हुए कहा ” अगर आप चाहते है की रोहित बैठ के अगर मैं एशिया कप खेलु तो आपका सवाल जायज़ है। वरना मुझे लगता है की जो भी सेलेक्टर्स करते है वो फेयर होता है। सेलेक्टर्स काफी सोच समझकर फैसला लेते है किस को कहाँ और कब मौका देना है। सेलेक्टर्स को जब लगेगा कि मुझे मौका देना चाहिए तो मुझे जरूर मौका देंगे। मेरे लिए ये काफी पॉजिटिव चीज़ है, क्यूंकि मेरा सिलेक्शन टीम में नहीं हुआ तो मुझे और कैसे ज्यादा मेहनत करनी है और ज्यादा रन बनाना है। ताकि उसके बाद जब सेलक्टर्स को मेरे ऊपर पूरा भरोसा होगा तो वो मुझे टीम में लेंगे। “
आपको बता दें कि ईशान किशन वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें केवल एक मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। ईशान किशन के इस साल की प्रदर्शन को देखें तो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ईशान ने इस साल भारत के लिए कुकल 14 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें 30 की औसत से 430 रन बनाए है और उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ऊपर रहा है। ईशान ने इस दौरान तीन अर्धशतक भी लगये है और उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा है।
Advertisement