Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ishq फिल्म के हुए 26 साल पूरे, Kajol ने की Throwback फोटो शेयर, लिखा- 'हम कितने फैब एक्टर्स थे'

03:03 PM Nov 28, 2023 IST | Ritika Jangid

Ishq Film Completed 26 years: 1997 में रिलीज हुई रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म 'इश्क' (Ishq) को 26 साल पूरे हो चुके है। उस समय हिट रही इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol) और जूही चावला (Juhi Chawla) ने अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

अब काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर इश्क मूवी को याद करते हुए एक तस्वीर (Throwback Picture) साझा की है साथ ही लिखा है 'हम कितने अच्छे एक्टर्स थे ना'।

Ishq completed 26 years: सोशल मीडिया पर पोस्ट इस तस्वीर में काजोल, जूही, आमिर और अजय पोज देते हुए दिख रहे हैं और सबके चेहरे पर मुस्कान है। काजोल ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह तस्वीर तब ली गई थी जब हमने दिन भर स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों पर घूमना चुके थे.. आप यह नहीं देख सकते कि हम कितने तनाव में थे या हम कैसे थे "सूरज इतनी देर से क्यों डूबता है?" “ .. हम कितने शानदार एक्टर्स थे ना ;)"


काजोल के इस फोटो के शेयर करते ही लोगों ने भी इसपर जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा, 'ओल्ड गोल्ड है'। वहीं कई अन्य यूजर्स ने इस फिल्म को उनकी फेवरिट फिल्म बताया है।

 

बता दें, इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इश्क फिल्म में आमिर, अजय, जूही और काजोल के साथ-साथ दलीप ताहिल, सदाशिव अमरापुरकर, जॉनी लीवर और मोहन जोशी सपोर्टिंग रोल्स में हैं। बता दें, ये फिल्म 1997 में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म ने 55 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

वहीं, काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल, कृति सेनन के साथ 'दो पत्ती' (Do Patti) मूवी में स्क्रिन शेयर करते हुए नजर आएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाली मिस्ट्री-थ्रिलर 'दो पत्ती' को शशांक चौधरी निर्देशित कर रहे हैं। बता दें, कृति सेनन इस फिल्म से निर्माता के तौर पर अपना करियर शुरु कर रही है।

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article