Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान से सूट लाकर बेचता था ISI एजेंट शहजाद, पत्नी ने खोले जासूस पति के राज

शहजाद पर लगे जासूसी के आरोपों को पत्नी ने किया खारिज

01:35 AM May 19, 2025 IST | Neha Singh

शहजाद पर लगे जासूसी के आरोपों को पत्नी ने किया खारिज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आईएसआई एजेंट शहजाद की गिरफ्तारी के बाद उसकी पत्नी ने पति पर लगे जासूसी के आरोपों को खारिज किया। रजिया ने कहा कि शहजाद पाकिस्तान से सूट लाकर भारत में बेचता था, जासूसी नहीं करता था। वह साल में एक या दो बार पाकिस्तान जाता था।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रकार से हमला किया है। भारत में रह रहे अवैध पाकिस्तानियों को भारत से निकाला जा रहा है, इसी के साथ देश में पल रहे पाकिस्तानी जासूसों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। हाल ही में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक आईएसआई एजेंट शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया गया है। जासूस की पत्नी को जब इस बारे में पता चला तो, उसे अपने पति पर जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया।

‘पाकिस्तान से कपड़ा लाकर बेचता था शहजाद’

जासूसी की पत्नी का कहना है कि, शहजाद पाकिस्तान जासूसी के लिए नहीं जाता था। पत्नी रजिया ने बताया कि शहजाद पाकिस्तान से सूट लाकर भारत में बेचता था। रजिया ने कबूला कि उसका पति पाकिस्तान के लाहौर से सूट लाता था। शहजाद की पत्नी ने बताया कि वह साल में एक या दो बार पाकिस्तान जाता था, जहां से वह सूट लाता था। गिरफ्तारी के बारे में जब जानकारी मांगी गई तो शहजाद की पत्नी ने कहा कि हमें नहीं पता कि क्या हुआ है।

Advertisement

शहजाद की पत्नी रजिया से जब मुरादाबाद में जासूस की गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे पति शहजाद कपड़े का काम करते थे। अगर कोई काम मिलता तो कर लेते थे। नहीं तो वह फलों का ठेला भी लगाते थे। शहजाद की पत्नी ने कहा कि लोग मेरे पति को दोषी ठहरा रहे हैं। मेरे पति को काफी प्रताड़ित किया जा रहा है।

एटीएस के हवाले से बताया गया है कि शहजाद कई बार भारत-पाकिस्तान सीमा पर जा चुका है, जिसमें कई अहम खुलासे होने बाकी हैं। आईएसआई एजेंसी के लिए काम करने के बारे में पूछे जाने पर पत्नी ने कहा कि नहीं-नहीं, यह सब झूठ है। ये सब आरोप लगाए जा रहे हैं। महिला ने कहा कि उसके पति का कपड़े का कारोबार है। मेरे पति का आईएसआई से कोई संबंध नहीं है।

उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI के लिए करता था काम

Advertisement
Next Article