For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में आईएसआई का जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा

पंजाब में आईएसआई के जासूस की गिरफ्तारी से सनसनी…

03:06 AM Jun 04, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पंजाब में आईएसआई के जासूस की गिरफ्तारी से सनसनी…

पंजाब में आईएसआई का जासूस गिरफ्तार  ऑपरेशन सिंदूर का खुलासा

पंजाब के तरनतारन में आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गगनदीप सिंह गिरफ्तार हुआ है। वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने यह कार्रवाई की। गगनदीप पांच साल से खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पंजाब के तरनतारन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सैन्य जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेसी आईएसआई को भेज रहा था। आरोपी की पहचान तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली के गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस ने की है। गगनदीप सिंह पांच साल से पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के जरिए ही उसका परिचय पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से हुआ था।

आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में सेना की गतिविधियों, सैनिकों की तैनाती और रणनीतिक ठिकानों की सूचनाएं पाकिस्तान से साझा की थी, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी। तरनतारन जिले के एसपी एसएसपी अभिमन्यु राणा ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन के रूप में हुई है, जो रोडूपुर इलाके का रहने वाला है। उस पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा करने का आरोप है। फिलहाल गगनदीप सिंह से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और इस नेटवर्क में कितने लोग शामिल हो सकते हैं।

अब तक पंजाब से पाकिस्तान से जुड़े पांच संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी के तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई या खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जांच एजेंसियां डिजिटल उपकरणों, वित्तीय लेनदेन और अन्य सबूतों की गहन जांच कर रही हैं। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जा रहा है और भारत की इंटेलिजेंस एजेंसियां इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए सक्रिय हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×