टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ISIS मॉड्यूल : एनआईए टीम की हापुड़ में छापेमारी, तीन गिरफ्तार

गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है। एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है।

02:19 PM Jan 17, 2019 IST | Desk Team

गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है। एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है।

आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए आज फिर एनआईए की टीम ने हापुड़ जनपद के दो गांव अठसैनी व बदरखा में छापेमारी कर तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। इन तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एनआईए की टीम आंतकवादियों की धरपकड़ कर रही है।

Advertisement

इसी क्रम में आज तड़के एनआईए की टीम ने गांव बदरखा व अठसैनी में छापेमारी की और तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कोतवाली गढ़ में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस एनआईए की टीम का पूरा सहयोग कर रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह अमरोहा के बांसखेड़ी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार एनआईए की छापामारी की कार्रवाई अभी जारी है। गुफरान का नम्बर अमरोहा मॉड्यूल के सरगना सुहैल के मोबाइल में मिला था इसी को एनआईए की इस कार्रवाई का कारण माना जा रहा है।

एनआईए की टीम अभी पूछताछ कर ही है। कुछ दिन पहले ही इस्‍लामिक स्‍टेट की तर्ज पर भारत में हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्‍लाम मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नए स‍िरे से कुछ आरोपियों के घरों में छापेमारी की थी। यूपी के अमरोहा में एनआईए की टीम ने इस सिलसिले में गिरफ्तार दो संदिग्‍धों के घर छापेमारी की थी।

11 जनवरी को यूपी के अमरोहा, लखनऊ, मेरठ और हापुड़ सहित करीब 17 स्‍थानों पर छापेमारी की गई थी, जिस दौरान 10 संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया था एनआईए ने इस मॉड्यूल के कथित सरगना मुफ्ती मोहम्‍मद सोहैल को भी हिरासत में लिया था। इन पर दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में में वीवीआईपी और भीड़ भरे स्‍थानों को निशाना बनाने के लिए साजिश रचने का आरोप है।

छापेमारी के दौरान एनआईए ने देसी रॉकेट लॉन्‍चर, 12 पिस्‍तौल, 112 अलार्म क्‍लॉक, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड्स, कई लैपटॉप, अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण और 150 राउंट गोलियां भी बरामद किए जाने की बात कही थी

Advertisement
Next Article