For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आईएसएल 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा, 12 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल

आईएसएल प्लेऑफ शेड्यूल जारी, 12 अप्रैल को फाइनल मुकाबला

08:57 AM Mar 15, 2025 IST | Anjali Maikhuri

आईएसएल प्लेऑफ शेड्यूल जारी, 12 अप्रैल को फाइनल मुकाबला

आईएसएल 2024 25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा  12 अप्रैल को खेला जाएगा फाइनल

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने 12 मार्च को लीग चरण के समापन के बाद 2024-25 सीजन के प्लेऑफ की तारीखों की घोषणा कर दी है। नॉकआउट मुकाबले 29 और 30 मार्च को होंगे। सेमीफाइनल दो चरणों में खेले जाएंगे – पहला चरण 2 और 3 अप्रैल को, जबकि दूसरा चरण 6 और 7 अप्रैल को होगा। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 12 अप्रैल को खेला जाएगा। मोहन बागान एसजी के अलावा एफसी गोवा (दूसरा स्थान), बेंगलुरु एफसी (तीसरा स्थान), नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (चौथा स्थान), जमशेदपुर एफसी (पांचवां स्थान) और मुंबई सिटी एफसी (छठा स्थान) प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। मोहन बागान एसजी ने लगातार दूसरी बार लीग शील्ड जीतकर इतिहास रचा दिया है। ऐसा करने वाली वह पहली टीम बनी है।

प्लेऑफ में तीसरे से छठे स्थान तक की टीमें दो नॉकआउट मैचों में भिड़ेंगी। इन मैचों के विजेता सीधे सेमीफाइनल में पहुंची मोहन बागान एसजी और एफसी गोवा से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल दो चरणों में होगा – हर टीम एक मैच अपने घरेलू और बाहरी मैदान पर खेलेगी। दोनों चरणों के कुल स्कोर के आधार पर विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल मुकाबला लीग चरण में उच्च रैंकिंग वाली टीम के मैदान पर खेला जाएगा।

आईएसएल 2024-25 प्लेऑफ शेड्यूल:

29 मार्च: नॉकआउट 1 – बेंगलुरु एफसी (घरेलू मैदान) बनाम मुंबई सिटी एफसी

30 मार्च: नॉकआउट 2 – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (घरेलू मैदान) बनाम जमशेदपुर एफसी

2 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (पहला चरण) – नॉकआउट 1 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम एफसी गोवा

3 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (पहला चरण) – नॉकआउट 2 के विजेता (घरेलू मैदान) बनाम मोहन बागान एसजी

6 अप्रैल: सेमीफाइनल 1 (दूसरा चरण) – एफसी गोवा (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 1 के विजेता

7 अप्रैल: सेमीफाइनल 2 (दूसरा चरण) – मोहन बागान एसजी (घरेलू मैदान) बनाम नॉकआउट 2 के विजेता

12 अप्रैल: फाइनल – सेमीफाइनल 1 के विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 के विजेता

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×