इजराइल ने ईरान पर फिर बरसाई आफत, तेहरान में डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त
इजराइल ने ईरान पर फिर बरसाई आफत
इजराइल ने ईरान के बसीज सैन्य अड्डे पर हमला कर दो IRGC जवानों की जान ली, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका है। तेहरान में इजरायली वायुसेना ने हवाई हमले कर रूस निर्मित TOR-M1 प्रणाली को नष्ट कर दिया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भविष्य में व्यापक टकराव का संकेत हो सकता है।
Israel attacked Iran: इजराइल ने ईरान पर एक बार फिर हमले तेज कर दिए हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम के अनुसार, मिडिल ईरान के ज़रंदियेह क्षेत्र में स्थित बसीज सैन्य अड्डे को इज़रायल की ओर से निशाना बनाया गया है. इस हमले में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो जवानों की जान चली गई. तसनीम एजेंसी ने इस कार्रवाई को “जायोनिस्ट शासन द्वारा किया गया क्रूर हमला” करार दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद क्षेत्रीय तनाव और अधिक बढ़ने की संभावना है, क्योंकि यह घटना ईरान और इज़रायल के पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई है. यह हमला उस समय हुआ जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध पहले से ही बेहद नाजुक स्थिति में हैं. ज़रंदियेह का यह सैन्य अड्डा बसीज बलों के ट्रेनिंग और रणनीतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
तेहरान में इज़रायली वायुसेना की बमबारी
ईरान की राजधानी तेहरान में इज़रायली वायुसेना द्वारा किए गए जोरदार हवाई हमले ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस हमले में ईरान के पास मौजूद रूस निर्मित वायु रक्षा प्रणाली TOR-M1 को नष्ट कर दिया गया है. इज़रायली जेट विमानों ने राजधानी के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे भारी तबाही हुई है.
इस हमले का मुख्य उद्देश्य ईरान की वायु सुरक्षा क्षमताओं को कमजोर करना था. रणनीतिक दृष्टिकोण से, यह इज़रायल की ओर से एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि वह ईरान के सैन्य बुनियादी ढांचे को किसी भी कीमत पर चुनौती देने से पीछे नहीं हटेगा.
इजरायली सेना ने क्या कहा?
इजरायली सेना, यानी आईडीएफ (Israel Defense Forces) ने अपने हालिया बयान में जानकारी दी है कि वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने ईरान में मौजूद उन मिसाइलों को निशाना बनाकर हमला किया, जिन्हें इजरायल के पीछे के क्षेत्रों (रियर) पर दागा जाना था. सेना के मुताबिक, इजरायली विमानों ने ईरानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हुए दुश्मन के मिसाइल लॉन्च स्थलों की पहचान की. इसके तुरंत बाद, उन्होंने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए उन स्थानों पर हमले किए. इस सटीक और त्वरित ऑपरेशन की बदौलत, इजरायली रियर इलाकों पर भविष्य में होने वाले हमलों को पहले ही रोक दिया गया.
आईडीएफ ने यह भी बताया कि यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था और इसमें उन्नत तकनीक तथा निगरानी प्रणालियों की सहायता ली गई. इस कदम का मुख्य उद्देश्य संभावित खतरों को समय रहते खत्म कर देना और नागरिक इलाकों को सुरक्षित बनाए रखना था.
तेहरान में दहशत का माहौल
इस हमले के बाद तेहरान में दहशत का माहौल है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. राजधानी के प्रमुख ठिकानों की निगरानी बढ़ा दी गई है और हवाई सुरक्षा को और सुदृढ़ किया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि इज़रायल की यह कार्रवाई केवल एक बार की सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भविष्य में और भी व्यापक टकराव की संभावना का संकेत हो सकती है.
‘अगर हमले नहीं रुके तो हम तेहरान को जला देंगे…’, इजरायल ने ईरान को दे दी चेतावनी
ईरान ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, ईरानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वे इस हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और जल्द ही इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी जाएगी. इससे पूरे पश्चिम एशिया में तनाव की लहर फैल गई है, जिससे वैश्विक शक्तियाँ भी सतर्क हो गई हैं.