For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel: इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की होगी वापसी, मतगणना जारी, पूर्ण बहुमत के आसार

आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी को 65 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत के आसार हैं।

02:04 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी को 65 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत के आसार हैं।

israel  इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू की होगी वापसी  मतगणना जारी  पूर्ण बहुमत के आसार
इजराइल में फिर एक बार बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार वापसी कर सकती है क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले नए पीएम के लिए आम चुनाव कराये गए थे। आपकों बता दें कि इजराइल में यह आम चुनाव इस साल में पाचवीं बार कराया गया था। आम चुनावों में राजनीतिक दल लिकुड को पूर्ण रूप से बहुमत मिलने के आसार है। सूत्रों के मुताबिक इजराइल में नई सरकार बनाने के लिए लगभग 90 फीसदी वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है।
Advertisement
90% वोटों की गिनती पूरी… नेतन्यूाहू का पीएम बनना तय?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के मौजूदा पीएम येर लापिद के एक मंत्री ने पूर्ण रूप से इस्तीफा दे दिया जिसके चलते इनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। इजराइल में मौजूदा 120 संसदीय सीट में से नेतन्याहू की पार्टी को 65 सीटों के साथ बहुमत करने के आसार बताया जा रहे है। इजराइल में नई सरकार स्थापित होने में सिर्फ कुछ ही समये बाकी है क्योंकि 90 प्रतिशत वोटों की गिनती पूर्ण रूप से हो चुकी है और इससे यह कयास लगाए जा रहा है कि नेतन्याहू का पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है।
Netanyahu government once again in Israel Benjamin party got an edge said -  will get a big victory - International news in Hindi - इजरायल में फिर एक  बार नेतन्याहू की सरकार!
Advertisement
लिकुड पार्टी को मिले इतने प्रतिशत वोट
सूत्रों के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 88.6 प्रतिशत वोटों की गिनती में तकरीबन 32 मिले है और येश अतीत को 24 , आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को  12, शास को 11 सीटें  प्राप्त हुई है। दरअसल, इजराइल में शुरू से ही गठबंधन की सरकार बनती नजर आई है। क्योंकि यहां छोटे-छोटे दल मिलकर एक नई सरकार का निर्माण करते है और कुछ ही महीनों में सत्ताधारी सरकार के एक भी मंत्री के इस्तीफा देने के बाद सरकार अल्पमत में आ जाती है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×