Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gaza में आधी रात को इजरायल ने की बमबारी, मोबाइल-इंटरनेट ठप

09:54 AM Oct 28, 2023 IST | NAMITA DIXIT

इजराइल और हमास के बीच जंग अब भी जारी है। इस दौरान एक बार फिर इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) और वायुसेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए। गाजा में शुक्रवार आधी रात को भारी बमबारी की गई। इस हमले में व्हाइट फॉस्फोरस बम के इस्तेमाल की बात कही जा रही है। बता दें हमास ने दावा किया है कि गाजा में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। इससे पूरे संकेत मिल रहे हैं कि गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला अगले चरण में प्रवेश कर रहा है।
Gaza में आधी रात को इजरायल ने की बमबारी
आपको बता दें हमास इजरायली सेना को गाजा में दाखिल होने से रोकने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगा रहा है। गाजा के रिहायशी इलाकों पर इजरायल के ताजा हमले में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई है। गाजा में इजरायली हमले में संचार व्यवस्था ठप हो जाने पर अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने चेतावनी दी है।
बम सफेद फॉस्फोरस और रबर को मिलाकर होता है तैयार
सूत्रों के मुताबिक, व्हाइट फॉस्फोरस बम सफेद फॉस्फोरस और रबर को मिलाकर तैयार होता है। फॉस्फोरस मोम जैसा केमिकल है, जो हल्का पीला या रंगहीन होता है। इससे सड़े हुए लहसुन जैसी तेज गंध आती है। इस रासायनिक पदार्थ की खूबी ये है कि यह ऑक्सीजन के संपर्क में आते भी आग पकड़ लेता है, और फिर ये पानी से भी बुझाया नहीं जा सकता। यही बात इसे बेहद खतरनाक बनाती है।
आर्म्ड विंग अल कासम ब्रिगेड ने भी रॉकेट दागने शुरू किए
इस बीच जॉर्डन का दावा है कि इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने बताया कि गाजा में इजरायली सेना का जमीनी हमला शुरू हो गया है। इससे आगामी सालों में सबसे बड़ी मानवीय आपदा खड़ी होगी। वहीं, हमास का कहना है कि वह इजरायल के जमीनी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इजरायल की भीषण बमबारी के बाद जवाबी कार्रवाई में हमास की आर्म्ड विंग अल कासम ब्रिगेड ने भी रॉकेट दागने शुरू किए।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article