Israel Gaza war: गाजा में युद्ध रोके इजरायल, कई बड़े देशों ने की अपील
Israel Gaza war: इजरायल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए है। इन हमलों से गाजा में भुखमरी की हालात बन गई है। बता दें कि लगभग 21 महीने से युद्ध जारी है। अब दो दर्जन से अधिक देशों ने गाजा पर युद्ध को रोकने का आह्वान किया है और चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों की पीड़ा नई गहराई तक पहुंच गई है।
गाजा में भयावह हालात
21 महीने से ज्यादा युद्ध के दौरान गाज़ा के दो लाख से ज़्यादा निवासियों के लिए भयावह मानवीय स्थितियाँ पैदा हो गई हैं। पानी और भोजन जैसी सबसे बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के तरस गए है। मदद के लिए राहत सामग्री ट्रक के पास खड़े लोगों और बच्चों को जानवरों की तरह शिकार किया जा रहा है। खाने मांगने की कतार में खड़े लोगों पर भी गोलीबारी की जा रही है।
खाने के बदले मिली गोली
संयुक्त राष्ट्र और गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मई के अंत से भोजन प्राप्त करने के प्रयास में कम से कम 875 लोग मारे गए हैं। बता दें कि सहायता केंद्र पर मदद के लिए आए लोगों पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। 20 जुलाई को सहायता के लिए एकत्र हुए लोगों की भीड़ पर ताबड़तोड़ गोली दागी थी जिसमें 93 फ़िलिस्तीनी की मौत हुई थी।
कब शुरू हुआ युद्ध
इजरायल और गाजा के बीच यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमास द्वारा किए गए एक हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें कम से कम 1,129 लोग मारे गए और 251 अन्य बंधक बना लिए गए। इस हमले के जवाब में, इज़राइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान और हवाई हमले शुरू किए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 59,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं।
ALSO READ:F 7 BGI Crash Update: PM मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा, जानें कौन थे एयरक्राफ्ट के पायलट