For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel Hamas war: हूती विद्रोही ने इजरायल पर किया हमला

09:50 AM Jul 22, 2025 IST | Himanshu Negi
israel hamas war  हूती विद्रोही ने इजरायल पर किया हमला
Israel Hamas war

Israel Hamas war: इजरायल ने कई देशों पर हवाई हमले किए है। इसी बीच यमन के हूती विद्रोही संगठन ने इजरायल पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले का दावा किया है। इस दावे में कहा गया है कि सैन्य और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाते हुए पांच ड्रोन हमले किए। वहीं ड्रोन हमले के बाद इजरायल ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

Israel Hamas war: कहां बनाया निशाना?

हूती विद्रोही संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी के अनुसार बेन गुरियन एयरपोर्ट, तेल अवीव में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। साथ ही इलात बंदरगाह, रेमन एयरपोर्ट और अशदोद क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ठिकाना शामिल हैं। वहीं हूती संगठन ने इसे सफल ऑपरेशन बताया है और चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक गाजा पर हमला बंद नहीं होता और फिलिस्तीनियों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए नहीं जाते तब तक इजरायल के खिलाफ हमले जारी रहेंगे।

इजरायल ने किया हमला

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हूती विद्रोही ठिकानों को निशाना बनाने के बाद बताया कि बंद्रगाह सुविधाओं के बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण, तेल के कंटेनर, समुद्र की गतिविधियों में उपयोग होने वाले जहाज के निशाना बनाया गया था। इस हमलों से शहर कांप उठा था और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था।

ALSO READ: Israel Gaza war: गाजा में युद्ध रोके इजरायल, कई बड़े देशों ने की अपील

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×