Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिलिस्तीनी लड़ाकों को हराने में इजराइल रहा विफल- ईरान

01:52 AM Apr 11, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

इजराइल और गाजा के बीच हो रहे जंग को रोकना सायद अब मुमकिन नहीं लग रहा है। अब इस जंग में पूरी दुनिया उतरती हुई दिख रही है। इजरायल, गाजा पर लगातार हमला कर रहा है इजराइल ने आज यानी बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को फिर गाजा पर एयर स्ट्राइक किया है।

दरसल इजराइल द्वारा की गई आज की अटैक में हमास चीफ इस्माइल हानियेह के तीन बेटे और पोते मारे गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में एक वाहन में उनकी हत्या हुई है। हमास चीफ ने इन हत्याओं की पुष्टि की है।

रिपोर्ट की मानें तो इसको लेकर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, “गाजा में खूनी घटनाओं ने दुनिया भर के मुसलमानों को कड़वा अनुभव दिया है. वे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं क्योंकि इजरायल फिलिस्तीनी लड़ाकों को हराने में विफल रहा है।''

हमास फिलिस्तीन का एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन है जो 1987 में बना था। इस संगठन का मुखिया इस्माइल हानियेह है। इजरायल, अमेरिका सहित कई देश हमास को एक आतंकी संगठन मानते हैं। 2007 के बाद से हमास का गाजा पट्टी पर दबदबा है. हमास का खुलकर सबसे ज्यादा समर्थन ईरान करता है। हमास को ईरान से ही सबसे ज्यादा फंडिंग मिलती है।

आपको बता दें कि गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कई मुल्कों ने आग्रह किया गया है। ये युद्ध लगभग छह महीने से जारी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी सूचना के मुताबिक, इजराइली हमले में गाजा में अब तक 33,207 फिलिस्तीनी मारे गए और 75,933 लोग घायल हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article