टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Israel-Hamas war: गाजा में मारे गए स्कूलों से ऑपरेट कर रहे हमास के लड़ाके

07:29 PM Dec 16, 2023 IST | R.N. Mishra

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने हमास के सदस्यों को मार डाला है जो कथित तौर पर गाजा में स्कूलों के अंदर से ऑपरेट कर रहे थे।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि एक संयुक्त अभियान में आईडीएफ की 401वीं ब्रिगेड और शायेट विशेष बलों ने हमास के उन सदस्यों को मार गिराया जो गाजा में स्कूलों के अंदर से ऑपरेट कर रहे थे। ऑपरेशन गाजा सिटी के रिमल इलाके में हुआ। आईडीएफ ने कहा कि हमास के सदस्य स्कूलों के अंदर छिपे हुए थे। 162वीं ब्रिगेड के निर्देशन में 401वीं ब्रिगेड और शायेट 13 सेनाओं ने रिमल में मुतासिम बिल्लाह और फ़राबी स्कूलों पर छापा मारा।

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के इज़रायल पर हमला करने के बाद इज़रायल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक ज़मीनी आक्रमण शुरू किया। हमास के हमले में 1,200 इज़रायली मारे गए और 200 से अधिक को बंधक बना लिया गया। हमास और इजरायल के बीच शत्रुता शुरू होने के बाद से, 8,697 बच्चों और 4,410 महिलाओं सहित 21,731 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article