Israel Hamas War: PM मोदी ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से की बात, नागरिकों के जीवन संकट पर जताई चिंता
09:31 PM Oct 23, 2023 IST | R.N. Mishra
Advertisement
इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार(23 अक्टूबर) को जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की है।
प्रधानमंत्री मोदी और जार्डन के शाह अब्दुल्ला ने पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी ने सोशल मीडिया एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए कहा, "जॉर्डन के महामहिम शाह अब्दुल्ला द्वितीय से बात की। पश्चिम एशिया क्षेत्र के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान के बारे में चिंताएं साझा कीं। सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है।"
बता दें बीते सात अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच लड़ाई जारी है। इस संघर्ष में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों की जान जा चुकी है।
Advertisement
Advertisement