W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इजरायल ने किया सीरिया पर बड़ा हमला, दी खुली चुनौती

असद के सीरिया से भागने के साथ इजरायल ने वहां हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।

04:51 AM Dec 10, 2024 IST | Ranjan Kumar

असद के सीरिया से भागने के साथ इजरायल ने वहां हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।

इजरायल ने किया सीरिया पर बड़ा हमला  दी खुली चुनौती
Advertisement

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के देश छोड़ने के साथ ही इजरायल ने सीरिया पर बड़ा हमला किया है। इजरायल ने हवाई हमले करके सीरियाई सेना के तीन प्रमुख एयरबेस को उड़ा दिया। बमबारी में दर्जनों हेलीकॉप्टर और जेट विमान को क्षति पहुंची है। रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर-पूर्व सीरिया में कमिशली हवाई अड्डा, होम्स के ग्रामीण इलाकों में शिनशर हवाई अड्डा, राजधानी दमिश्क के दक्षिण-पश्चिम में अकरबा एयरबेस निशाना बनाया गया। दमिश्क के बाहरी इलाके स्थित शोध केंद्र और सईदा जैनब क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध केंद्र पर भी हमला हुआ है। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि इजरायल सीरिया के उन्नत हथियारों के भंडार पर हवाई हमले बढ़ाए जाएंगे।

अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने को हर कदम उठाएंगे: इजरायल

वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने कहा कि जमीन पर सीमित सैन्य मौजूदगी को बनाए रखना है, जिससे बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद पैदा होने वाली किसी खतरे को रोक सके। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार की देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम सीरिया में नई स्थिति के बाद अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।

इजरायल मिसाइलों को करेगा नष्ट

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज का कहना है कि सेना पूरे सीरिया में भारी रणनीतिक हथियारों को नष्ट कर देगी। सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, वायु रक्षा प्रणाली, सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट, तटीय मिसाइलें को भी तबाह करेंगे।

अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित: इजरायल

एक इजरायली अधिकारी ने कहा है कि आगामाी दिनों में भी हवाई हमले जारी रहेंगे। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि इजरायल को सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप में दिलचस्पी नहीं है। वह केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इजरायली सेना बफर जोन में घुसी

विदेश मंत्री का कहना है कि हम रणनीतिक हथियार प्रणालियों और बचे रासायनिक हथियारों एवं लंबी दूरी की मिसाइलों, रॉकेटों को तबाह कर रहे। इसका उद्देश्य है कि ये खतरनाक हथियार चरमपंथियों के हाथों में न लगे। इस बीच इजरायली सेना ने गोलान हाइट्स पर सीरिया की सीमा पर लगी बारूदी सुरंग को हटाया है। सीरिया के बफर जोन में इजरायल की सेना घुस चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×