For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israel-Lebanon War: इजराइल ने लेबनान के कई समुदायों से क्षेत्र छोड़ने का किया आह्वान

08:05 PM Oct 01, 2024 IST | Pannelal Gupta
israel lebanon war  इजराइल ने लेबनान के कई समुदायों से क्षेत्र छोड़ने का किया आह्वान

Israel-Lebanon War: इजराइल की सेना ने सीमा के निकट लेबनान के लगभग 24 समुदायों को वहां से चले जाने की चेतावनी दी है। इजराइल द्वारा दक्षिणी लेबनान में सेना भेजने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को यह चेतावनी दी गई।

Highlights

  • इजराइल ने लेबनान क्षेत्र छोड़ने का किया आह्वान
  • हिजबुल्ला के ठिकानों पर छापेमारी
  • हिजबुल्ला का इजराइल पर वॉर

हिजबुल्ला ने लेबनान में इजराइल सेना घुसने की खबरों को किया खारिज

इजराइल ने कहा कि उसके सैनिक लेबनान में घुस गये और हिजबुल्ला के लड़ाकों और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए छापेमारी की। इस बीच हिजबुल्ला ने इजराइल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया है। इसने कहा यदि वे सीमा पार करते हैं तो उसके (हिजबुल्ला) लड़ाके ‘‘आमने-सामने की लड़ाई’’ के लिए तैयार हैं। इजराइल की सेना के प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के लगभग 24 समुदायों का जिक्र किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) दूर, अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है।

हिजबुल्ला का इजराइल पर वॉर

इजराइल की सेना ने हिजबुल्ला के रॉकेट हमले के मद्देनजर सार्वजनिक सभाओं को लेकर नये प्रतिबंधों की घोषणा की और समुद्र तटों को बंद कर दिया। हिजबुल्ला ने आज मध्य इजराइल में मध्यम दूरी के रॉकेट दागे, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। इजराइल ने एक बड़े अभियान की योजना के तहत लेबनान की सीमा पर छोटे और सटीक हमले किए हैं। पिछले 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। वहीं, सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

Hezbollah launches rockets towards Israel, iran attack on israel, israel  attack, palestine, gaza, hamas,hezbollah, death, ceasefire, world

सैन्य अभियान शुरू

इजराइल द्वारा जमीनी स्तर पर अपना सैन्य अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद अपने पहले बयान में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफी ने कहा कि इजराइल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरें “झूठे दावे” हैं। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला के लड़ाके उन दुश्मन ताकतों के साथ आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं जो लेबनान में घुसने की हिम्मत करते हैं या ऐसा करने की कोशिश करते हैं।

हिजबुल्ला के ठिकानों पर छापेमारी

इजराइली सेना के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया कि सैनिक दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इजराइल के नागरिक उत्तर में अपने घरों को लौट सकें। बाद में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इजराइल ने लेबनान में कई छोटे जमीनी अभियान चलाये हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल की सेना ने सूचना एकत्र करने और सुरंगों और शस्त्रागारों समेत हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सीमा पार की थी। उन्होंने ऐसी तस्वीरें दिखाईं जिनमें दक्षिणी लेबनान में घरों के अंदर इजराइल के सैनिकों को दिखाया गया था। इन दावों की हालांकि तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी है।

Is the trajectory of Lebanon-Israel border conflict changing?

रातभर दक्षिणी लेबनान में बमबारी

इजराइली तोपखाना इकाइयों ने रातभर दक्षिणी लेबनान में लक्ष्यों पर बमबारी की और पूरे बेरूत में हवाई हमलों की आवाजें सुनी गईं। इजराइल के सैन्य अधिकारी ने कहा कि हिजबुल्ला ने मध्य इजराइल पर रॉकेट दागे जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे और 50 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने तेल अवीव के निकट दो इजराइली खुफिया एजेंसियों के मुख्यालयों पर एक नई तरह की मध्यम दूरी की मिसाइल दागी।

'लेबनान में मारे गए 1,000 से अधिक लोग'

हिजबुल्ला के प्रवक्ता अफीफी ने कहा कि मंगलवार को हिजबुल्ला द्वारा मध्य इजराइल की ओर मध्यम दूरी की मिसाइलें दागना ‘‘केवल शुरुआत है’’। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले दो सप्ताह में इजराइली हमलों में लेबनान में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लाखों लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×