Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इजराइल ने भारत को मित्रता दिवस पर दीं ढेरों शुभकामनाएं , 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन के साथ किया ट्वीट

इजराइल ने बॉलीवुड के एक मशहूर गीत के जरिए रविवार को भारत को मित्रता दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीयों को बधाई भी दी।

06:53 PM Aug 02, 2020 IST | Ujjwal Jain

इजराइल ने बॉलीवुड के एक मशहूर गीत के जरिए रविवार को भारत को मित्रता दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीयों को बधाई भी दी।

यरूशलम : इजराइल ने बॉलीवुड के एक मशहूर गीत के जरिए रविवार को भारत को मित्रता दिवस पर ढेरों शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीयों को बधाई भी दी। 
Advertisement
रिवलिन ने मोदी के टैग करते हुए अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने हिंदी में लिखा ”मित्रता दिवस पर मेरी ओर से आपको और भारत की जनता को बहुत-बहुत बधाई।”

भारत में इजराइली दूतावास ने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण क्षणों की तस्वीरों को अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘याराना’ के गीत ”तेरे जैसा यार कहां” की धुन पर सजाकर ट्विटर पर पोस्ट किया। इस ट्वीट के साथ लिखा गया है, ”तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना। हमारी दोस्ती और बढ़ती साझेदारी भविष्य में और मजबूत हो।” 
इजराइली दूतावास ने पिछले साल मित्रता दिवस पर बॉलीवुड फिल्म शोले के गीत ”ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” की धुन पर मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू की तस्वीरें लगाकर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए भारत को बधाई दी थी। 
भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मल्का ने ”सच्चा दोस्त बनने के लिए” भारत को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ती दोस्ती कोरोना वायरस महामारी के दौरान और मजबूत हुई है। 

कनाडा में भारत समेत विभिन्न देशों के नागरिकों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Advertisement
Next Article