इज़राइल की वायु सेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर किया हमला, रॉकेट हमले के जवाब में की कार्रवाई
इज़राइल और हमास के बीच एक बार फिर से हमले शुरू हो गए है। रविवार को इज़राइल की सेना ने कहा कि, गाजा पट्टी पर विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए हैं।
02:45 PM Jan 02, 2022 IST | Desk Team
इज़राइल और हमास के बीच एक बार फिर से हमले शुरू हो गए है। रविवार को इज़राइल की सेना ने कहा कि, गाजा पट्टी पर विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किए हैं। इससे एक दिन पहले हमास के शासन वाले गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दो रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इज़राइल की वायुसेना ने हमास के ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले में दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में तीन बार धमाकों की जोरदार आवाजें सुनी दी और ऊपर लडाकू विमानों के उड़ने की आवाजें सुनाई दे रही थी। इन हमलों में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
हमास समुद्र की ओर करता है मिसाइल परीक्षण
इजरायली सेना ने कहा कि रॉकेट उत्पादन करने वाली इकाई और हमास की सेना चौकी को निशाना बनाया गया। ये हवाई हमले गाजा की ओर से शनिवार को दो रॉकेट दागे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए। हालांकि ये रॉकेट मध्य इजराइल में भूमध्य सागर में जा कर गिरे थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि, क्या ये रॉकेट इजराइल पर हमला करने की नीयत से दागे गए थे, क्योंकि हमास अक्सर समुद्र की ओर मिसाइल परीक्षण करता है। शनिवार की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वर्ष 2020 में हुआ था युद्ध
इज़राइल और हमास के बीच वर्ष 2020 के मई महीने में भी युद्ध हुआ था। यह युद्द करीब 11 दिन तक चला था। हालांकि इजराइल और हमास के बीच 11 दिन चले युद्ध को समाप्त करने के लिए लागू संघर्ष विराम के बाद से दोनों ओर से कोई सीमा पार रॉकेट हमला नहीं हुआ था।
Advertisement
Advertisement