इसरो के अध्यक्ष के सिवन एनआईटी जमशेदपुर के विद्यार्थियों को शनिवार देंगे डिग्री
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डा. के सिवन शनिवार को नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर के दसवें दीक्षांत समारोह में छात्रों को मुख्य अतिथि के तौर पर मेडल और डिग्रियां वितरित करेंगे।
12:00 AM Dec 19, 2020 IST | Shera Rajput
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डा. के सिवन शनिवार को नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर के दसवें दीक्षांत समारोह में छात्रों को मुख्य अतिथि के तौर पर मेडल और डिग्रियां वितरित करेंगे।
जमशेदपुर स्थित एनआईटी के निदेशक डॉ. करूणेश कुमार शुक्ला ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को संस्थान के दसवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि इसरो के अध्यक्ष डॉ. के सिवन होंगे।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से होने वाले इस समारोह का आयोजन संस्थान में नवनिर्मित लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स में होगा। समारोह में सीनेट के सदस्य लेक्चर हॉल में मौजूद रहेंगे। मुख्य अतिथि और छात्र ‘वर्चुअल प्लेटफार्म’ पर अपने घरों और स्थलों से जुड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि दो घंटे 35 मिनट के इस समारोह में बीटेक के 556, एमटेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 और पीएचडी के 18 छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
शुक्ला ने बताया कि स्वागत भाषण वह स्वयं देंगे। उन्होंने बताया कि इसरो के अध्यक्ष के. सिवन बंगलुरू से आनलाइन जुड़ेंगे और दो विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 27 को सिल्वर मेडल देंगे।
Advertisement
Advertisement