For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Azam Khan के घर पर आईटी का एक्शन जारी, 26 घंटे से रुकी है छापेमारी टीम, जानिए पूरा मामला?

समाजवादी पार्टी के नेता और मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खान के घर पर आयकर की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है। बता दें 26 घंटे से आईटी टीम डटी है। सूत्रों के मुताबिक,टीम जिस इनपुट के साथ रामपुर आई है और छापेमारी कर रही है,अभी उसे अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली है।

11:00 AM Sep 14, 2023 IST | Prateek Mishra

समाजवादी पार्टी के नेता और मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खान के घर पर आयकर की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है। बता दें 26 घंटे से आईटी टीम डटी है। सूत्रों के मुताबिक,टीम जिस इनपुट के साथ रामपुर आई है और छापेमारी कर रही है,अभी उसे अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली है।

azam khan के घर पर आईटी का एक्शन जारी  26 घंटे से रुकी है छापेमारी टीम  जानिए पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के नेता और मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के संस्थापक आजम खान के घर पर आयकर की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है। बता दें 26 घंटे से आईटी टीम डटी है। सूत्रों के मुताबिक, टीम जिस इनपुट के साथ रामपुर आई है और छापेमारी कर रही है, अभी उसे अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली है। दरअसल, बुधवार की सुबह से शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी रही। वहीं इस दौरान खराब स्वास्थ्य के कारण आजम अपने बेड पर लेटे रहे। उन्होंने कार्रवाई में किसी तरह का दखल नहीं दिया। जौहर ट्रस्ट पर कर चोरी का आरोप है।
Advertisement
आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की
आपको बता दें करीब छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी। वहीं, तजीन फातिमा के बैंक खातों में भी गड़बड़ियां जांच में सामने आई थीं। इन खातों में संदिग्ध लेन-देन का पता चला था। साथ ही जौहर ट्रस्ट से हुए तमाम लेनदेन संदेह के घेरे में थे।
टीम ने जौहर विश्वविद्यालय पहुंचकर भी जांच की
Advertisement
उन्होंने यहां जेल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सतीश कुमार को गवाह के रूप में लिया और फिर छापेमारी शुरू कर दी। एक टीम आजम खां के घर पहुंची तो दूसरी टीमें सपा विधायक नसीर खां और डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के घर जा पहुंची। टीम ने जौहर विश्वविद्यालय पहुंचकर भी जांच की।
 आयकर अधिकारी मीडिया में कुछ भी बोलने से बचते रहे
तो वहीं, आजम के करीबी रहे शाहजेब खां के यहां भी छापामारी की गई है। शाहजेब विस चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए थे। इस दौरान जहां-जहां आयकर की रेड पड़ी वहां फोर्स का घेरा रहा, किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुई आयकर की रेड देर रात तक जारी रही। इस दौरान लखनऊ से गोल्ड वैल्युअर कन्हैया लाल को भी टीम के साथ रखा गया। हालांकि, इस बीच आयकर अधिकारी मीडिया में कुछ भी बोलने से बचते रहे।
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×